8 Apr 2025
Credit: Instagram
कैंसर एक जानलेवा बीमारी है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी इससे बच नहीं पाई है. कई ऐसे सितारे हैं, जो कैंसर की चपेट में आ चुके हैं.
कई सेलेब्स कैंसर के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं, तो कईयों ने इससे जंग जीती है. जानते हैं उन हसीनाओं के बारे में जो कैंसर से पीड़ित हो चुकी हैं.
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को दूसरी बार ब्रेस्ट कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया है. ताहिरा ने पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी है.
बता दें कि इससे पहले ताहिरा को साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर हुआ था. मगर उन्होंने कैंसर को हरा दिया था. वो ठीक हो गई थीं. लेकिन 7 साल बाद उन्हें फिर से कैंसर हो गया है.
टीवी एक्ट्रेस हिना खान भी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं. उनका इलाज चल रहा है. हिना की सर्जरी और कीमोथेरेपी भी हो चुकी है. एक्ट्रेस अपने रिकवरी फेज में हैं. फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं कर रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी भी ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित रह चुकी हैं. एक्ट्रेस को 2022 में इस बीमारी का पता चला था. हालांकि, एक्ट्रेस अब ठीक हैं. उन्होंने कैंसर से जंग जीत ली है.
एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे भी कैंसर से जंग लड़ चुकी हैं. साल 2018 में सोनाली को इस बीमारी का पता चला था. पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया था कि उन्हें हाईग्रेड मेटास्टेटिस कैंसर हुआ है. हालांकि, इलाज के बाद सोनाली अब ठीक हैं.
मनीषा कोइराला भी कैंसर की गंभीर बीमारी की चपेट में आ चुकी हैं. उन्हें साल 2012 में ओवेरियन कैंसर के बारे में पता चला था. मनीषा ने बहादुरी से इस बीमारी का सामना किया और कैंसर को हरा दिया था. अब वो ठीक हैं.