7 नवंबर 2022 Source - Instagram

जवान बच्चों की मां हैं ये एक्ट्रेस, फिटनेस देखकर खा जाएंगे धोखा

श्वेता तिवारी 43 साल की हैं, लेकिन उनके फिटनेस के चर्चे रोज होते हैं. वो फेमस मॉडल पलक तिवारी की मां हैं. उनका एक बेटा भी है. 

Source - Instagram

हाल ही में बिकिनी में स्ट्रेच मार्क्स को फ्लॉन्ट कर सुर्खियों में आई उर्वशी ढोलकिया 43 साल की हैं. दो जवान बेटों की मां उर्वशी अब भी बेहद फिट हैं. 

Source - Instagram

भाग्यश्री की फिटनेस के क्या ही कहने. वो 53 साल की हैं और दो अडल्ट्स की मां हैं. लेकिन लगता है उनकी बढ़ती उम्र मानों थम गई है.

Source - Instagram

रवीना टंडन ने टिप-टिप गाने में डांस कर फैंस पर बिजली गिराई थी. उनका जादू आज भी बरकरार है. रवीना 48 साल की हैं और उनकी 17 साल की एक बेटी है.

Source - Instagram

करिश्मा कपूर की अदाओं के क्या ही कहने. रोज योग और एक्सर्साइज से एक्ट्रेस अपनी बॉडी को फिट रखती हैं. 

Source - Instagram

करिश्मा 48 साल की हैं और दो बच्चों की मां हैं. लेकिन उनकी टोन्ड और स्लिम फिगर आज भी लोगों के लिए इंस्पिरेशन हैं.

Source - Instagram

फिटनेस की बात हो और मलाइका अरोड़ा के चर्चे ना हो, ये तो मुमकिन ही नहीं. मलाइका 49 साल की हैं और बेटे की उम्र 19 साल है.

Source - Instagram

माधुरी दीक्षित डांस को ही अपना फिटनेस फंडा बताती हैं. 55 साल की एक्ट्रेस के दो बेटे हैं, लेकिन वो आज भी अपनी खूबसूरती से फैंस के दिलों पर बिजली गिरा ही देती हैं. 

Source - Instagram

हालांकि मंदिरा बेदी के दोनों बच्चें ज्यादा बड़े नहीं हैं, लेकिन उनकी फिटनेस का भी जवाब नहीं. मंदिरा की उम्र 50 साल है.

Source - Instagram