ऐसे एक्ट्रेस पहनती हैं ब्रालेस ड्रेस
एक्ट्रेसेज को ब्रालेस ड्रेस फ्लॉन्ट करते कई बार देखा होगा. लेकिन ऐसी ड्रेसेज कैरी करने की ट्रिक जानती हैं?
सेलेब्स को बैकलेस गाउन और प्लंजिंग नेकलाइन में देखकर मन करता होगा ऐसी ड्रेसेज पहनने का.
कैसे एक्ट्रेसेज बिना वार्डरोब मालफंक्शन के रिस्क के ये ड्रेसेज पहनती हैं इसकी ट्रिक जानना जरूरी है.
सिलिकॉन पेस्टीज बेस्ट ऑप्शन है. स्टिकी सिलिकॉन कवर्स निप्पल एरिया को कवर करता है.
Duct tape को किम कर्दाशियां ने पॉपुलर बनाया. बस इसे निकालते वक्त दर्द झेलना पड़ेगा.
मेडिकल टेप इस्तेमाल कर सकते हैं. ये पसीने को अच्छे से होल्ड करता है. अपनी जगह से खिसकता नहीं.
सेल्फ adhesive ब्रा के साथ बैकलेस आउटफिट आसानी से पहने जा सकते हैं. बस ये अच्छा सपोर्ट नहीं देती.
जब ब्रा पहने बिना उसका सपोर्ट चाहिए हो तब प्लंज फ्रंट विद बैक एक्सटेंडर बेस्ट ऑप्शन है.