4 शादियां कर चुकी हैंं 60 साल की ये एक्ट्रेस, बॉलीवुड में फ्लॉप, जी रहीं ऐसी जिंदगी

25 JULY 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

90 के दशक की खूबसूरत पाकिस्तानी एक्ट्रेस में शुमार और सिंगर-कंपोजर अदनान सामी की एक्स वाइफ जेबा बख्तियार इन दिनों सुर्खियों में हैं. जेबा ने 27 साल बाद अदनान संग तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. 

4 शादियां कर चुकी है 60 साल की ये एक्ट्रेस

लेकिन क्या आप जानते हैं कि जेबा बख्तियार ने 1 या दो नहीं, बल्कि चार  शादियां की हैं. यही वजह है कि उनके फिल्मी करियर से ज्यादा चर्चा हमेशा उनकी निजी जिंदगी की होती है. 

एक्ट्रेस  जेबा बख्तियार की पहली शादी पाकिस्तान में रहने वाले सलमान वलियानी से हुई थी. लेकिन दोनों की शादी चली नहीं और वो पति से तलाक लेकर अलग हो गईं. बताया जाता है कि दोनों एक बेटी भी है.

तलाक के बाद जेबा ने फिर साल 1989 में गुपचुप तरीके से दूसरी शादी की. इस बार उन्होंने पाकिस्तानी शख्स से नहीं, बल्कि बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी से निकाह किया था. 

लेकिन जेबा की सीक्रेट मैरिज की खबरें जब सामने आईं तो उन्होंने इसे मानने से इनकार कर दिया. जेबा की हरकत से गुस्सा हुए एक्टर ने दोनों के निकाह के पेपर दुनिया के सामने पब्लिकली शेयर कर दिए थे और फिर दोनों का तलाक हो गया. 

दो नाकाम शादियों के बाद जेबा मशहूर सिंगर और कंपोजर अदनान सामी पर अपना दिल हार बैठीं. एक्ट्रेस ने फिर साल 1993 में अदनान सामी संग तीसरी शादी रचाई.

इस शादी से दोनों का एक बेटा है अजान सामी. लेकिन अफसोस जेबा की ये शादी भी नहीं चली. 3 साल बाद दोनों का तलाक हो गया. 

लेकिन जेबा की शादियों का सिलसिला यहीं नहीं रुका. जेबा ने सोहेल खान लेघाड़ी नाम के शख्स से चौथी शादी रचाई. वो अब पाकिस्तान में ही सोहेल संग रहती हैं.

जेबा बख्तियार की बात करें तो वो पाकिस्तानी फिल्मों के साथ बॉलीवुड में भी अपने जलवे बिखेर चुकी हैं. उन्होंने हिना फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

इसके बाद वो सरगम, मुकदमा जैसी फिल्मों में भी दिखीं. हालांकि, एक्ट्रेस के तौर पर भारत में उन्हें खास पहचान नहीं मिली. 

बता दें कि 60 साल की जेबा बख्तियार पाकिस्तान के बड़े वकील और पॉलिटिशियन याहया बख्तियार की बेटी हैं. वैसे जेबा से मिलकर आपको कैसा लगा?