13 Aug 2025
Photo: Instagram @yuktiikapoor
एक्ट्रेस युक्ति कपूर अपने बिंदास रोल के लिए फेमस हैं. वो टीवी शोज और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में नजर आई हैं.
उन्हें मैडम सर, सिया के राम, बालिका वधू, लाल इश्क, कह दूं तुम्हें जैसे सीरियल में देखा गया. वो कुछ हिंदी, कन्नड़, भोजपुरी मूवीज में नजर आ चुकी हैं.
युक्ति ने हर तरह के रोल किए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं वो बोल्ड सीन्स करने से परहेज करती हैं. इसकी वजह उनके पेरेंट्स हैं.
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा- मैं बहुत सलेक्टिव हूं, मुझे पता है क्या करना है और क्या नहीं. मुझे अपने पेरेंट्स का बहुत डर है.
''जो लोग बोल्ड सीन्स करते हैं. मैं उनके खिलाफ नहीं हूं. लेकिन मैं अपने मम्मी-पापा से बहुत डरती हूं.''
''मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहती जिसकी वजह से वो अनकंफर्टेबल हो या उन्हें तकलीफ हो. मैं भी अनकंफर्टेबल होकर जीना नहीं चाहती हूं.''
''हंगामा ओटीटी के जितने भी शोज हैं, वो ज्यादा वल्गर नहीं हैं. मैंने जो हंगामा के साथ काम किया है, उसमें बहुत ज्यादा कुछ बोल्ड नहीं है.''
''कैरेक्टर की जरूरत हो तब वैसे सीन्स किए हैं. लेकिन वैसा कुछ नहीं किया जिसने मुझे परेशान किया हो. मैंने जो भी काम किया है उसमें कंफर्टेबल रही हूं. ''