बदलते जमाने के साथ अब लोगों की सोच भी बदल रही है. एक समय ऐसा था, जब शादी से पहले महिलाएं बच्चे के बारे में सोचती तक नहीं थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है.
Pic Credit: Getty Imagesकई मशहूर एक्ट्रेस ऐसी हैं, जो शादी से पहले ही मदरहुड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं. इस लिस्ट में कई बड़ी एक्ट्रेस का नाम शामिल है.
सबसे पहले इलियाना डिक्रूज की बात कर लेते हैं. 36 साल की इलियाना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मां बनने की जानकारी दी है. इस खबर से एक्ट्रेस ने सभी को हैरान कर दिया है.
इलियाना मां बनने वाली हैं, लेकिन उनकी अभी शादी नहीं हुई है. अब बेबी सरोगेसी से होगा या फिर अडोप्ट करेंगी इसपर सस्पेंस बना है.
50 साल की साक्षी तंवर अभी भी कुंवारी हैं. लेकिन बिना शादी किए ही वो एक बेटी की मां हैं. साक्षी ने अपनी बेटी को गोद लिया है.
मशहूर एक्ट्रेस नीना गुप्ता भी शादी से पहले मां बन गई थीं. नीना ने बेटी मसाबा को जन्म दिया था.
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमिट्रिएड्स भी बिना शादी किए ही मां बन चुकी हैं. अर्जुन और गैब्रिएला ने शादी नहीं की है, लेकिन उनका एक बेटा है.
Pic Credit: Getty Imagesसुष्मिता सेन शादी से पहले महज 24 साल की उम्र में मां बन गई थीं. सुष्मिता ने दो बेटियों को एडोप्ट किया है, जिनके वो बेहद करीब हैं.
एक्ट्रेस एमी जैक्सन भी शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करके सभी को हैरान कर दिया था. उन्होंने बेटे को जन्म दिया था.
कल्कि केंकला ने शादी से पहले अपने बेबी को जन्म दिया है. उन्होंने इजराइली बॉयफ्रेंड को डेट करने के दौरान प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. उन्होंने शादी पहले से बेटी को जन्म दिया था.