6 March, 2023 Photos: Instagram

'8 साल की उम्र में पिता ने किया सेक्सुअली अब्यूज', एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा, घर में हुआ शोषण

एक्ट्रेस ने पिता पर लगाए आरोप

एक्ट्रेस-पॉलिटिशियन खुशबू सुंदर ने अपने अतीत का खौफनाक सच रिवील किया है. शायद ये शॉक वे कभी नहीं भुला पाएंगी.

खुशबू ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें 8 साल की उम्र में उनके पिता ने फिजीकली और सेक्सुअली अब्यूज किया था.

एक्ट्रेस ने कहा- जब कोई बच्चा अब्यूज होता है, उसके जख्म जिंदगी भर के लिए रह जाते हैं. ये लड़का या लड़की के बारे में नहीं है.

मेरी मां अब्यूसिव मैरिज से गुजरी हैं. एक आदमी (अपने पिता की बात करते हुए) सोचता था कि पत्नी-बच्चों को पीटना उसका जन्म सिद्ध अधिकार है. 

वो अपनी इकलौती बेटी को अब्यूज करता था. 8 साल की उम्र में मेरा शोषण होना शुरू हुआ. मेरी इसके खिलाफ बोलने की हिम्मत 15 साल में हुई.

मुझे डर था शायद मेरी मां इस बात का यकीन नहीं करेंगी. मैंने उन्हें 'कुछ भी हो जाए मेरा पति देवता है', जैसे माइंडसेट के साथ देखा था. 

लेकिन 15 की उम्र में, मुझे लगा बहुत हो गया. मैं 16 साल की भी नहीं हुई थी कि पिता हमें छोड़कर चले गए थे. हमें ये तक नहीं पता था हम अगला खाना कहां से खाएंगे.

पिता से मिले इस दर्द को खुशबू सुंदर आज भी नहीं भुला पाई हैं. उन्हें हाल ही में नेशनल कमिशन फॉर वुमन का मेंबर बनाया गया है.

खुशबू सुंदर ने अपना करियर फिल्म द बर्निंग ट्रेन से शुरू किया था. बाद में वे साउथ फिल्मों का पॉपुलर फेस बनीं. 2010 में खुशबू ने राजनीति ज्वॉइन की.