02 March 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन को हर कोई जानता है. विद्या ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं, जिनमें से एक 'डर्टी पिक्चर' भी है.
विद्या का एक फेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
विद्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना फेक वीडियो जो किसी ने AI के इस्तेमाल से बनाया है, उसे शेयर करके फैंस को 'स्कैम अलर्ट' की चेतावनी दी है.
एक पोस्ट में विद्या लिखती हैं, 'सोशल मीडिया और Whatsapp पर ऐसे कई सारे वीडियोज आ रहे हैं, जिसमें मैं दिखाई दे रही हूं. हालांकि मैं ये स्पष्ट करना चाहती हूं कि वो सभी वीडियोज AI के जरिए बनाए गए हैं और असली नहीं हैं.'
'मेरा इसके बनने या प्रमोशन में कोई हाथ नहीं है, ना ही मैं ऐसे वीडियोज को बनाने का किसी भी तरीके से सपोर्ट करती हूं. इन वीडियोज के जरिए जो भी मांग की गई है उससे मेरा कोई मतलब नहीं है क्योंकि ये मेरी सोच और काम को नहीं दर्शाता.'
विद्या ने अंत में कहा, 'मैं आप सभी से रिक्वेस्ट करती हूं कि जो भी वीडियोज आप आगे भेजें उससे पहले उसकी ठीक से जांच करें और AI के जरिए बनाए गए कंटेंट से सावधान रहें.'
ये पहला मौका नहीं है जब किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी का वीडियो या फोटो AI की मदद से बनाया गया हो. इससे पहले आलिया भट्ट और रश्मिका मंदाना भी फेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं.
बात करें विद्या के प्रोजेक्ट्स की, तो हाल ही में उन्हें कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी स्टारर 'भूल भुलैया 3' में देखा गया था जो एक्ट्रेस के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म भी साबित हुई.