कभी ग्लैमर वर्ल्ड में अपनी ब्यूटी के लिए मशहूर रही तारा देशपांडे आज शोबिज से दूर हैं. वो अपने पैशन कुकिंग को जी रही हैं.
एक्ट्रेस, राइटर और कुक तारा सोशल मीडिया पर अपनी रेसिपीज शेयर करती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी.
अपने ट्वीट में तारा ने शैम्पू ऐड को लेकर ऐसे खुलासे किए हैं, जिसके बारे में कम लोगों को जानकारी होती है. बतौर मॉडल क्या चैलेंज फेस करने पड़ते हैं इसका उन्होंने जिक्र किया है.
तारा ने ट्वीट कर लिखा- 2007 के वक्त इंडिया में शैम्पू ऐड्स लंबे काले घने बालों के बारे में होते थे. मेरे बाल काले नहीं थे.
वो भूरे थे, ऐड शूट के लिए हमें अपने बालों पर ब्लैक कलर करना होता था. इसके अलावा आपके बाल एकदम खड़े सीधे होने जरूरी होते थे (ये इंडियन बालों के लिए नेचुरल नहीं था.)
इसलिए स्टाइलिस्ट बालों पर आयरन से प्रेस (इस्त्री) करते थे. मैं शुक्रगुजार हूं कि इंडिया में अब कर्ली, छोटे, ब्राउन, वेवी और ज्यादा नेचुरल बाल नजर आते हैं.
तारा ने फोटो के बारे में बताते हुए लिखा- ये शूट पेंटीन Pro V का था. शायद ये शूट 2000 में हुआ था.कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, मैं 2 साल तक बाल नहीं कटवा सकती थी.
वर्कफ्रंट पर, तारा देशपांडे ने फिल्म इस रात की सुबह नहीं, बड़ा दिन, बॉम्बे बॉयज, स्टाइल, एनकाउंटर- द किलिंग जैसी मूवीज में काम किया है.
उनकी शादी एक अमेरिकन नागरिक से हुई है. पति के साथ वो 2001 में बॉस्टन शिफ्ट हुईं. वहां से वो अपनी केटरिंग एजेंसी चलाती हैं.
23 साल की उम्र में तारा की पहली बुक फिफ्टी एंड डन आई थी. उन्होंने अ सेंस फॉर स्पाइस- रेसिपीज एंड कोंकण किचन स्टोरीज, इंडियन सेंस ऑफ सलाद लिखी हैं.