Source: Instagram
2 March 2023
24 साल की एक्ट्रेस ने की सगाई, मंगेतर संग हुईं रोमांटिक, अमिताभ के साथ कर चुकी हैं काम
स्विनी खरा ने की सगाई
बधाई हो! बॉलीवुड एक्ट्रेस स्विनी खरा ने सगाई कर ली है. सोशल मीडिया पर उनकी इंगेजमेंट की तस्वीरें छाई हुई हैं.
स्विनी खरा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सगाई की तस्वीरें शेयर करके फैंस संग ये गुड न्यूज शेयर की है.
स्विनी 24 साल की हैं और वो अब सगाई के बाद जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनके मंगेतर का नाम उर्विश देसाई है.
स्विनी की सगाई की तस्वीरें सामने आते ही फैंस भी खुशी से झूम उठे. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस को खूब बधाइयां मिल रही हैं.
ग्रैंड इंगेजमेंट सेरेमनी में स्विनी ने पिंक कलर का इंडोवेस्टर्न लहंगा-चोली पहना. सिल्वर ज्वैलरी और ग्लोइंग मेकअप में स्विनी का लुक किलर है.
एक्ट्रेस के मंगेतर उर्विश देसाई ऑल ब्लैक लुक में दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरों में दोनों का रोमांटिक अंदाज देखा जा सकता है.
Video Credit: Instant Bollywood
स्विनी खरा की बात करें तो उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना करियर शुरू किया था. उन्होंने कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया है.
Video Credit: Instant Bollywood
स्विनी ने 9 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन की फिल्म चीनी कम में शानदार काम करके लोगों के दिल जीते थे.
Video Credit: Instant Bollywood
आखिरी बार स्विनी को सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने यंग जयंती का रोल प्ले किया था.
Video Credit: Instant Bollywood