30 July 2025
Photo: Instagram @sumukhisuresh
टीवी पर जल्द ही एक अनोखा रियलिटी शो शुरू होने वाला है. शो का नाम है 'छोरियां चलीं गांव'.
Photo: Instagram @sumukhisuresh
शो में टीवी और सोशल मीडिया की दुनिया की फेमस हसीनाएं शामिल होने वाली हैं. शो में सभी को शहर की आरामदायक जिंदगी छोड़कर गांव के चैलेंजिंग लाइफस्टाइल को अपनाना होगा.
Photo: Instagram @sumukhisuresh
शो का एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें शो के होस्ट रणविजय सिंह एक्ट्रेस और स्टैंडअप कॉमेडियन सुमुखी सुरेश को इंट्रोड्यूस करते नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @zeetv
सुमुखी सुरेश ने रणविजय से बात करते हुए कहा कि वो इससे पहले कभी भी गांव नहीं गई हैं.
Photo: Instagram @sumukhisuresh
ऐसे में रणविजय एक्ट्रेस सुमुखी से पूछते हैं कि क्या उन्होंने कभी हैंडपंप देखा है कि वो कैसा होता है? इसके जवाब में सुमुखी कहती हैं- आपके कहने का क्या मतलब है कि मैं प्यासी मर जाऊंगी अगर मैं हैंडपंप नहीं चलाऊंगी?
Photo: Instagram @sumukhisuresh
सुमुखी के मस्तीभरे जवाब पर हर किसी की हंसी छूट जाती है. रणविजय ने फिर एक्ट्रेस सुमुखी से ये भी पूछा कि उन्हें किस चीज से डर लगता है? इसपर एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें छिपकली से डर लगता है.
Photo: Instagram @sumukhisuresh
टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी भी शो में एंटर होने से पहले इमोशनल होती नजर आईं. अनीता ने कहा कि उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज अपने बेटे से दूर रहना होगा.
Credit: Credit name
बता दें कि शो में हसीनाओं को कोई भी सुख-सुविधा नहीं दी जाएगी. उन्हें गांव की जिंदगी में खुद को ढालना होगा.
Photo: Instagram @zeetv
मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाना होगा, जमीन पर सोना होगा. हैंडपंप से पानी भरना होगा. कौन सी हसीना इसमें कितना कामयाब होगी ये देखने वाली बात होगी.
Photo: Instagram @zeetv