7 Apr 2025
Credit: Instagram
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला जल्द ही अनुराग बसु की फिल्म में नजर आने वाले हैं. दोनों इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं.
श्रीलीला और कार्तिक आर्यन का अब एक शॉकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है.
वायरल क्लिप में कार्तिक आर्यन और श्रीलीला भारी भीड़ के बीच से गुजरते हुए दिखाई दे रहे हैं. कार्तिक आगे हैं, जबकि श्रीलीला उनके पीछे चलती दिखाई दे रही हैं.
इसी दौरान अचानक भीड़ में मौजूद लोग श्रीलीला का हाथ पकड़कर उन्हें घसीटते हुए नजर आए. हालांकि, सिक्योरिटी टीम ने तुरंत एक्ट्रेस को भीड़ से बाहर निकाल लिया.
अचानक हुई इस घटना से श्रीलीला सहमी हुई दिखाई दीं. मगर अपनी टीम से बात करते हुए वो मुस्कुराती रहीं.
इस पूरे इंसीडेंट से कार्तिक आर्यन अनजान नजर आए, क्योंकि वो आगे चल रहे थे, इसलिए उन्हें पता ही नहीं चला कि उनके पीछे एक्ट्रेस को किसी ने कब घसीट लिया.
जब कार्तिक ने पीछे मुड़कर देखा तो तब तक सिक्योरिटी के लोग श्रीलीला को भीड़ से बचा चुके थे.
सोशल मीडिया पर वायरल एक्ट्रेस के वीडियो पर फैंस के तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक्ट्रेस के साथ हुई बदतमीजी पर फैंस भड़क रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- ऐसे कौन करता है? दूसरे यूजर ने लिखा- श्रीलीला को खींचने वालों को सजा देनी चाहिए.
वहीं, एक्ट्रेस को प्रोटेक्ट ना करने और श्रीलीला को पीछे छोड़ने पर लोग कार्तिक आर्यन को भी ट्रोल कर रहे हैं. फैंस का मानना है कि कार्तिक को अपने आप-पास होने वाली घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए था. वैसे आपकी क्या राय है?