17 January 2022

ब्लू बिकिनी में सोफी चौधरी का सिजलिंग लुक

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

एक्ट्रेस, सिंगर और डांसर सोफी चौधरी के बोल्ड अंदाज का हर कोई दीवाना है. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

सोफी अपने सिजलिंग लुक्स से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई रखती हैं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

सोफी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

सोफी ने अब एक बार फिर बिकिनी में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वे ग्लैमरस और बोल्ड नज़र आ रहीं हैं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

इन तस्वीरों में सोफी ने ब्लू कलर की बिकिनी पहन रखी है. फैन्स को उनका यह अंदाज़ बहुत पसंद आ रहा है. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

इस तस्वीरों में सोफी समंदर किनारे जमीन पर पड़े एक टूटे हुए पेड़ पर बैठकर पोज देती देती हुई नजर आ रही हैं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

सोफी ने ब्लू बिकिनी के साथ न्यूड ग्लॉसी मेकअप किया है. एक्ट्रेस ने अपने बिकिनी लुक को बड़े से शेडेड सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया है.

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

सोफी ने अपनी फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा, "मैं अब क्लियरली देख सकती हूं." 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

इससे पहले उन्होंने लहंगे में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इसमें वे काफी ग्लैमरस और सिजलिंग नज़र आ रहीं हैं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

सोफी इन तस्वीरों में चमकदार लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

इस फोटोशूट के लिए सोफी ने स्मोकी मेकअप किया है. ओपन हेयर लुक में वे खूबसूरत लग रहीं हैं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

सोफी ने इंस्टा पर एक वीडियो भी शेयर किया था. इसमें वे हार्डी संधु के गाने पर जबरदस्त एक्सप्रेशंस दे रही हैं.

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 

एक्टिंग करियर की बात की जाये तो सोफी चौधरी प्यार के साइड इफैक्ट, शादी नं. 1, किडनैप, अगर, वन्स अपॉन अ टाइम मुंबई दोबारा जैसी फिल्मों में नज़र आईं थीं. 

Pic Credit: sophiechoudry Instagram 
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More