24 JULY
Credit: Instagram
टीवी एक्ट्रेस सोनिया बंसल को अस्पताल में एडमिट हैं, वो मेंटल इशूज से जूझ रही हैं. इसके लिए वो थेरेपी भी ले रही हैं.
सोनिया ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर बताया कि वो नॉर्मल जिंदगी जीने की कोशिश में हैं, इसलिए अपना ट्रीटमेंट करा रही हैं.
सोनिया ने कहा- पिछले कुछ समय से मेरी तबीयत ठीक नहीं है, लेकिन मैं सामान्य जीवन जीने की कोशिश कर रही हूं.
मैं एक मजबूत इंसान हूं, लेकिन परिस्थितियां मेरे हाथ में नहीं हैं. दिमागी रूप से मैं खुद को खुश और स्वस्थ रखने के लिए सभी उपाय कर रही हूं.
और मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाऊंगी. मैं इससे उबरने की पूरी कोशिश कर रही हूं. मुझे प्यार और सपोर्ट करने के लिए आप सभी का धन्यवाद.
सोनिया ने साथ ही बताया कि वो दो महीने तक डॉक्टर्स की बताई थेरेपी लेंगी, उन्हें पिछले चार महीने से मेंटल हेल्थ इशूज की वजह से पैनिक अटैक्स आ रहे थे.
बता दें, एक्ट्रेस को 21 जुलाई 2024 को एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान अटैक आया था. इसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
फिलहाल सोनिया अस्पताल में ही हैं, खबरों की माने तो उन्हें कुछ दिन और डॉक्टर्स की निगरानी में वहां रखा जाएगा. इसके बाद डिस्चार्ज किया जाएगा.
सोनिया धीरा, नॉटी गैंग, गेम 100 करोड़ का, येस बॉस, शूरवीर और डुबकी जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.