Air India हादसे में बची शख्स की जान, एक्ट्रेस ने बताया झूठा, मांगनी पड़ी माफी 

20 June 2024

Credit: Instagram 

एक्ट्रेस-सिंगर सुचित्रा कृष्णमूर्ति को Air India प्लेन क्रैश को लेकर एक ट्वीट करना भारी पड़ गया. एक्ट्रेस को विमान हादसे में इकलौते जिंदा बचे विश्वास कुमार रमेश को झूठा बताने पर ट्रोल किया जा रहा है.

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने मांगी माफी 

सोशल मीडिया पर हुए हंगामे के बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी. एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए लिखा- विश्वास कुमार रमेश ने विमान में सफर करने और एकमात्र जीवित बचे होने के बारे में झूठ बोला?

'ये वाकई अजीब है. क्या यूके में उनके परिवार ने इस कहानी को कंफर्म नहीं किया है? उनके भाई के अंतिम संस्कार का क्या, जिसमें उन्हें कंधा देते हुए देखा गया था?

आगे उन्होंने लिखा कि 'अगर ये सच है, तो विश्वास कुमार रमेश गंभीर को सजा मिलनी चाहिए. या उन्हें मेंटल हॉस्पिटल भेज देना चाहिए.'

सुचित्रा कृष्णमूर्ति को जब उनके ट्वीट के लिए ट्रोल किया गया, तो उन्होंने सफाई देते हुए लिखा- ऐसा लगता है कि एयर इंडिया क्रैश सर्वाइवर के बारे में फेक न्यूज फैलाई गई, भगवान जानें ऐसा क्यों. लेकिन मुझे माफ करना.

माफी मांगने के साथ ही उन्होंने अपना पुराना ट्वीट भी हटा दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 12 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे में 270 लोगों की जान चली गई थी.

इस हादसे में विश्वास कुमार रमेश ऐसे इकलौते इंसान हैं, जो जिंदा बचे हैं. उनका जिंदा बचना एक चमत्कार माना जा रहा है.