18th October 2021 Pic Credit: shweta.tiwari instagram By: Sachin Dhar Dubey

ग्लैमर की दुनिया में श्वेता तिवारी का धमाल

'कसौटी जिंदगी की' फेम श्वेता तिवारी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटोशूट्स फैन्स संग शेयर करती नजर आती हैं.

हाल ही में उन्होंने खुद की कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिसमें वह ब्राउन कलर की नेट की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं.


ब्राउन लिपस्टिक के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया हुआ है. इसके अलावा हाथ में ब्रेसलेट और कानों में पहने ईयररिंग्स उनके लुक को कम्प्लीट कर रहे हैं. 

फोटो पोस्ट करते हुए श्वेता तिवारी ने एक स्ट्रॉन्ग कैप्शन भी लिखा है. 

श्वेता तिवारी लिखती हैं, "शर्मीली? चुप? हां, शायद, लेकिन कमजोर कभी नहीं, बिल्कुल भी नहीं." 

श्वेता तिवारी के फैन्स को उनका यह लुक काफी पसंद आया है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वीडियोज भी शेयर करती रहती हैं.

कई सेलिब्रिटी फ्रेंड्स ने भी श्वेता तिवारी की इन फोटोज पर रिएक्ट किया है. 

एक्टर अर्जुन बिजलानी ने कॉमेंट करते हुए लिखा है कि "कहां हो मम्मा." 

वहीं, दलजीत कौर ने कॉमेंट किया है, "नहीं, कमजोर बिल्कुल भी नहीं हो आप." 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...