श्वेता तिवारी टीवी इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं.
सिजलिंग वेस्टर्न ड्रेस हो या फिर साड़ी, श्वेता अपने हर आउटफिट को ग्रेस के साथ कैरी करती हैं.
Pic credit: shweta.tiwariएक्ट्रेस ने हाल ही में एक नया फोटोशूट कराया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर अपलोड की हैं.
Pic credit: shweta.tiwariश्वेता तिवारी इन फोटोज में पेस्टल कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं.
Pic credit: shweta.tiwariइस शिमरी नेट की पेस्टल कलर साड़ी का ब्लाउज काफी हैवी वर्क वाला है.
Pic credit: shweta.tiwariगले में श्वेता ने चोकर जूलरी पहनी हुई है.
Pic credit: shweta.tiwariइन तस्वीरों टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए श्वेता तिवारी ग्लैमरस पोज देती नजर आ रही हैं.
Pic Credit: iPic credit: shweta.tiwarimouniroy Instagramबालों को श्वेता ने खुला रखा है और न्यूड मेकअप किया है, जो साड़ी के साथ मैच हो रहा है.
Pic credit: shweta.tiwariपिछले कुछ समय में श्वेता तिवारी ने काफी वेट लॉस किया है.
Pic credit: shweta.tiwari
श्वेता के इस ट्रांसफॉर्मेशन की फैन्स और उनके दोस्तों द्वारा खूब तारीफ भी की जा रही है.