'मैं रोई, चीखी...' शादी के चार साल बाद मां बनी एक्ट्रेस, बयां किया डिलीवरी का दर्द

21 June 2025

Credit: Instagram

स्टार प्लस के सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा शादी के चार साल बाद मां बन चुकी हैं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है.

शिरीन मिर्जा बनीं मां

शिरीन के बेटे का जन्म 9 जून को हुआ था. एक्ट्रेस ने एक इंस्टा पोस्ट के जरिए फैंस को ये गुडन्यूज दी थी. फिर कुछ ही समय के बाद उन्होंने अपने बेटे का नाम भी रिवील किया.

एक्ट्रेस ने अपने बेटे का नाम हमजा सरताज रखा है. शिरीन ने अपने बच्चे के पांव की एक प्यारी सी फोटो भी फैंस के साथ शेयर करके उनका इस दुनिया में स्वागत किया था.

अब शिरीन ने एक और पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्हें अपने बच्चे की डिलीवरी के टाइम कैसा महसूस हुआ और कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ा इसके बारे में बताया. 

शिरीन ने हॉस्पिटल बेड से फोटो शेयर करके अपने बेटे के लिए लिखा, 'मैं रोई, चीखी, पुश किया और फिर पहले कभी नहीं हुआ इस तरह खुश हुई. हमने कर दिखाया. मेरे सबसे मजबूत वर्जन से मिलिए.'

शिरीन के पोस्ट पर फैंस और उनके साथी एक्टर्स अपना ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं. वो एक्ट्रेस को खूब सारी दुआएं और बधाई दे रहे हैं और साथ ही उनके बच्चे की अच्छी सेहत की कामना कर रहे हैं.

बता दें, शिरीन मिर्जा 37 साल की उम्र में मां बनी हैं. उन्होंने अपने पति संग साल 2021 में शादी की थी. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी फोटोशूट काफी चर्चे में रहे थे.