टीवी शो पंड्या स्टोर की एक्ट्रेस शाइनी दोषी मालदीव में पति संग वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. वह सोशल मीडिया पर लगातार फोटोज शेयर कर रही हैं.
मालदीव में पति संग मस्ती कर रहीं शाइनी बिकिनी में टोंड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आईं.
उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वो पति के साथ डांस करती हुई दिख रही हैं.
शाइनी ने हॉलिडे की कई फोटोज शेयर की हैं. इनमें वह कलरफुल बिकिनी में नजर आईं.
शाइनी साइकिल चलाते और स्वीमिंग पूल में रिलैक्स करते हुए भी नजर आईं.
मालूम हो कि शाइनी ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड लवेश खैरजानी से जुलाई 2021 में शादी की.
शाइनी और लवेश एक-दूसरे को 3 साल से ज्यादा समय से जानते हैं. दोनों को शाइनी की बेस्ट फ्रेंड और एक्ट्रेस प्रणिता पंडित ने मिलवाया था.
वर्क फ्रंट पर शाइनी इन दिनों स्टार प्लस के शो पंड्या स्टोर में नजर आ रही हैं. शो में वो लीड कैरेक्टर में हैं. उनके किरदार का नाम धरा है.
शो में वो संस्कारी बहू के रोल में हैं. धरा भाभी के रोल में शाइनी को फैंस पसंद कर रहे हैं. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि धरा मां बनने वाली हैं.