12 Feb, 2023 PC: Instagram

पहले 25 की एक्ट्रेस को हीरो की मां, हीरोइन की बहन बना देते थे, बोलीं शेफाली शाह

चर्चा में शेफाली का बयान

शेफाली शाह इन दिनों अपने बेबाक बयानों की वजह से चर्चा में हैं. उन्होंने बड़ी उम्र की महिलाओं के लिए लिखे जा रहे किरदारों पर बात की. 

Pic Credit: Getty Images

शेफाली शाह ने कहा कि महिलाओं को पहले फिल्म में एक एक्सेसरी माना जाता था. 25 की उम्र के बाद उन्हें सपोर्टिंग रोल्स में लिया जाता था. 

Pic Credit: Getty Images

ANI के लिए हुए पोडकास्ट में शेफाली शाह ने कहा की अब बड़ी उम्र की एक्ट्रेसेस को बेहतर रोल्स मिल रहे हैं.

Pic Credit: Getty Images

एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि पहले फीमेल एक्ट्रेसेस की शेल्फ लाइफ सिर्फ 18 से 22-25 होती थी.

Pic Credit: Getty Images

शेफाली शाह ने कहा कि पहले 25 की उम्र के बाद एक्ट्रेसेस को हीरो की मम्मी या हीरोइन की बहन का रोल मिलता था. 

Pic Credit: Getty Images

'वो रिश्ता होता था, लेकिन आज ये सभी किरदार अहम बन गए हैं, जो किसी भी फिल्म और शो का केंद्र होते हैं.' 

Pic Credit: Getty Images

49 साल की शेफाली शाह खुद वक्त फिल्म में अक्षय कुमार की मां बनी थीं, जो उनसे करीब 6 साल बड़े हैं.

Pic Credit: Getty Images

शेफाली शाह की बात करें तो 49 की उम्र में वो फिल्मों में दमदार रोल प्ले कर रही हैं. पिछले साल एक्ट्रेस को 3 फिल्मों और 2 वेब सीरीज में देखा गया था. 

Pic Credit: Getty Images

वे जलसा और डॉक्टर जी फिल्म में अहम रोल में दिखी थीं. डार्लिंग्स में भी उनके किरदार की काफी सराहना हुई थी.

Pic Credit: Getty Images