15 APR 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस शेफाली शाह 52 साल की हो चुकी हैं, लेकिन वो ग्रेसफुली अपनी बढ़ती उम्र को एक्सेप्ट करती हैं. वो भले ही कॉस्मेटिक सर्जरी में विश्वास नहीं रखतीं लेकिन किसी और के करने पर जज भी नहीं करतीं.
शेफाली ने इस बारे में फिल्म फेयर की बात और बताया कि वो बिल्कुल भी ऐसा प्रेशर फील नहीं करतीं कि उन्हें यंग बने रहने के लिए सर्जरी करानी चाहिए.
शेफाली बोलीं- अगर कोई अच्छा लगना चाहता है तो इसमें गलत क्या है? दूसरी चीज जब मर्द जाकर हेयर ट्रांसप्लांट कराते हैं तो इतना बखेड़ा क्यों नहीं बनाया जाता.
क्यों महिलाओं के ही लोग पीछे पड़ जाते हैं और इतने ध्यान से देखते हैं कि- ओह इसने फिलर्स लिए हैं, इंजेक्शन लगवाया है. वो अपने बारे में अच्छा फील कर रही है.
तो रहने दो न! और हमें ये भी समझने की जरूरत है कि ये वो है जो हम स्क्रीन पर देखते हैं. ग्रेसफुली उम्र का बढ़ना बहुत अच्छा है, लेकिन तब जब आप एक्टर नहीं हो.
अगर वो अच्छा नहीं दिखेगा तो इससे फर्क पड़ेगा. अंत में है तो सब कैरेक्टर्स ही ना, लीड हो या ना हो. ये तो भूल ही जाओ. लेकिन जब स्टार्स की बात आती है...
लोग उन्हें पूजते ही इसलिए है क्योंकि वो स्टार है. मुझे लगता है कि हम कोई नहीं होते ये बताने वाले कि किसी को क्या करना है.
शेफाली आगे बोलीं- वो उनका चेहरा है, उनकी बॉडी है. उनका पैसा है, उनका वक्त लग रहा है. हम क्यों जज करें किसी को.
शेफाली वक्त, नीयत, थ्री ऑफ अस, डॉक्टर जी, डार्लिंग्स जैसी कई फिल्में कर चुकी हैं. वो लास्ट लीयर फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं.