3 Jan, 2023

एक्ट्रेस ने शादी के 3 महीने बाद अनाउंस की प्रेग्नेंसी, बेबी बंप देख लोग हैरान

साउथ इंडियन एक्ट्रेस शमना कासिम ने गुडन्यूज शेयर की है. बहुत जल्द वे मां बनने वाली हैं.

शमना की 24 अक्टूबर 2022 को बिजनेसमैन शनिद आसिफ अली संग लैविश वेडिंग हुई थी.

अब शादी के तीन महीनों बाद जब एक्ट्रेस ने प्रेग्नेंसी अनाउंस की तो, लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए.

एक्ट्रेस ने मां बनने की गुडन्यूज इंस्टा के साथ अपने यूट्यूब चैनल पर भी दी. परिवार ने गुडन्यूज सुनने के बाद केक काटा.

शमना ने जो फोटो शेयर की हैं उसमें वे पति संग रोमांटिक पोज दे रही हैं. उनका बेबी बंप फ्लॉन्ट हो रहा है.

एक्ट्रेस को लोग बधाई दे रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर हैरानी भी जताई है.

व्लॉग में शमना अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं. एक्ट्रेस को परिवारवालों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है.

शमना की बीते साल दुबई में ग्रैंड वेडिंग हुई थी. उनकी शादी की तस्वीरें वायरल हुई थीं. 

शमना और शनिद का ये पहला बच्चा होगा. हमारी तरफ से भी कपल को ढेर सारी बधाई.