Source: Instagram
28 Feb 2023
72 साल के नसीरुद्दीन शाह संग एक्ट्रेस का रोमांस, एक्टर बोले- इसके बाल तो सफेद कर दो
रोमांटिक सीन्स पर क्या बोलीं संध्या?
एक्ट्रेस संध्या मृदुल अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड' से धमाका करने को तैयार हैं.
नई सीरीज में संध्या ने जोधा बाई का दमदार रोल प्ले किया है, जबकि नसीरुद्दीन शाह अकबर बने हैं.
47 साल की संध्या मृदुल इस सीरीज में अपने से करीब 25 साल बड़े नसीरुद्दीन शाह संग रोमांस करती दिखेंगी.
72 साल के नसीरुद्दीन शाह संग रोमांटिक सीन करने के अपने एक्सपीरियंस को एक्ट्रेस ने ई-टाइम्स संग बातचीत में साझा किया है.
संध्या मृदुल ने बताया कि उनके लिए नसीरुद्दीन शाह संग काम करना सौभाग्य की बात है. एक्टर संग रोमांटिक सीन्स करने पर संध्या ने कहा....
'अकबर और जोधा के बीच प्यार का रिश्ता है. अकबर और जोधा दोस्त भी हैं. एक दूसरे से सलाह भी मांगते हैं.'
Video Credit: Instant Bollywood
'मैं नसीर सर के साथ काम करने में काफी कंफर्टेबल थी. वो हमेशा मस्ती-मजाक करते हैं.'
Video Credit: Instant Bollywood
'जब भी मैं उनके सामने आती थी तो वो मजाकिया अंदाज में कहते थे- हे भगवान, ये लड़की बहुत छोटी लगती है. संध्या क्या आप कभी उम्रदराज लगेंगी. '
Video Credit: Instant Bollywood
'वो कहते थे- शुक्र है कि इस लड़की के साथ मेरे ज्यादा रोमांटिक सीन्स नहीं हैं.'
Video Credit: Instant Bollywood
'नसीर सर का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है. सीन के दौरान अगर थोड़ा भी डिसकंफर्ट होता था तो वो मजाक करने लगते थे. '
Video Credit: Instant Bollywood
'नसीर सर कहते थे- इसके बाल तो सफेद कर दिए होते. ये मेरी बेटी का रोल भी निभा सकती है. तो फिर हम सभी हंसने लगते थे.'
Video Credit: Instant Bollywood
'नसीर सर के साथ काम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई, क्योंकि वो अपने को-स्टार्स को काफी कंफर्टेबल फील कराते हैं.'
Video Credit: Instant Bollywood