5 शेड डार्क होने को तैयार एक्ट्रेस, सुंदरता की वजह से नहीं मिल रहा काम! बोली- मौका तो दो... 

18 MAR 2025

Credit: Instagram

संदीपा धर ने करियर की शुरुआत 2010 में इसी लाइफ में फिल्म से की थी, उन्हें इंडस्ट्री में 15 साल हो चुके हैं लेकिन अभी उन्हें वो ब्रेक नहीं मिला है, जो उनके करियर को ऊंचाई पर पहुंचा सके.

संदीपा की मुश्किल

संदीपा ने बताया कि वो अच्छे कैरेक्टर के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. लेकिन कोई मौका देने को तैयार नहीं है, सब उनके सुंदर चेहरे को देखकर साइड हो जाते हैं. 

IWM BUZZ से संदीपा बोलीं- मुझे बहुत गुस्सा आता है, और ये बहुत अनफेयर है कि आप मुझे मेरे लुक्स पर जज कर रहे हैं. 

एक एक्टर होने के नाते ये मेरा काम है कि मुझे मेकअप लगाना है, प्रॉस्थेटिक यूज करना है ताकि हम अपना लुक बदल सकें, एक कैरेक्टर के मुताबिक.

अगर आप एकदम वैसा ही इंसान लाकर उस कैरेक्टर में डाल दोगे तो क्या पॉइंट है. एक एक्टर होने के नाते तो आपको हर किरदार में खुद को ढालना है ना. 

मैं एक कास्टिंग डायरेक्टर से बात कर रही थी उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम कैसे रोल करना चाहती हो? मैं अनुराग कश्यप के टाइप की फिल्म्स करना चाहती हूं. 

संदीपा ने आगे कहा कि जहां आप नॉर्मल इंसान दिखते हो, जैसे आप हो वैसे दिखते हो, मतलब मैं जानना चाहती हूं कि उसके लिए मुझे क्या करना पड़ेगा? 

अब मैं अपना चेहरा तो बदल नहीं सकती. मैं तो सांवली भी हो जाऊंगी, मैं खुद को पांच शेड डार्क भी बना सकती हूं, किसी अच्छे रोल के लिए. 

जो भी करना पड़े कर लूंगी, पर पहले कम से कम मौका तो दो, एक बार ऑडिशन तो देने दो. तब डिसाइड करो कि आपको मैं ठीक लगी या नहीं. पर एक मौका दो.