बिन शादी गोद ली बेटी, अकेले कैसे कर रही परवरिश? एक्ट्रेस बोली- मैं वो मां नहीं...

16 JULY

Credit: Instagram

साक्षी तंवर टीवी के साथ साथ फिल्मों का भी जाना माना चेहरा हैं. वो सिंगल मदर हैं. हाल ही में उनकी 'शर्मा जी की बेटी' फिल्म रिलीज हुई है.

सिंगल मदर हैं साक्षी

साक्षी ने 2018 में बेटी दित्या को गोद लिया था. उन्होंने शादी नहीं की है, वो अकेले ही उसकी परवरिश कर रही हैं. 

साक्षी ने बताया कि अपने सपनों को पूरा करने के साथ साथ कैसे वो बेटी की देखभाल करती हैं. और इस बीच उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.

न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में साक्षी बोलीं कि हम सब एक अच्छी मां बनने, समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए बैलेंस करने में लगे रहते हैं.

इन सबके बीच आपका बच्चा है, जो आपका ध्यान चाहता है और आपसे अपनी अपेक्षाएं रखता है. एक पैरेंट के तौर पर, आप लगातार उस बैलेंस को हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

मैं वो आम वर्किंग मां की तरह नहीं हूं. क्योंकि मैं 9 से 5 बजे की नौकरी नहीं करती. मुझे सुबह उठना, काम पर जाना और शाम को वापस आना नहीं पड़ता. 

मैं अपनी जरूरतों के हिसाब से शूटिंग प्लान कर सकती हूं और मैं साल में सिर्फ 50 से 65 दिन ही शूटिंग करती हूं. मैं अपना समय मैनेज कर सकती हूं. 

क्योंकि पेरेंटिंग एक फुल टाइम जॉब है और आपके पास वहां न होने का कोई बहाना नहीं है. अगर आपको बच्चे के साथ रहना है, तो आपको वहां रहना ही होगा.

मैं भाग्यशाली रही हूं कि जब मैं शूटिंग कर रही थी, तो मेरे परिवार ने मेरा बहुत साथ दिया. मेरी भाभी, मेरी बहन ने मेरे बच्चे की देखभाल की. ​​उस संतुलन को बनाए रखना बहुत मुश्किल है.

साक्षी ने आगे कहा- साथ ही अपने सपनों और अपने बच्चे के साथ समय बिताने के बीच बैलेंस बनाना सबसे चैलेंजिंग काम है. हर दिन एक नया सबक है.उस संतुलन को बनाए रखना बहुत मुश्किल है.

जब बच्चा नखरे कर रहा हो, तो आपको गाइड करने के लिए कोई मैनुअल नही होता है. आप बस इसे किसी भी तरह से संभालते हैं.