पतले होंठों से इंडस्ट्री को दिक्कत, दी सर्जरी की सलाह, एक्ट्रेस ने खोली पोल, बोली- मैं ऐसे ही...

21 May 2025

Credit: Instagram

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस पर खास तरह से दिखने का प्रेशर होता है. कई दफा एक्ट्रेसेस पर सर्जरी कराने का दबाव बनाया जाता है. उन्हीं में से एक एक्ट्रेस सैयामी खेर भी हैं. 

एक्ट्रेस का खुलासा

सैयामी खेर ने अब बताया कि करियर की शुरुआत में उन्हें इंडस्ट्री के लोगों ने लिप फिलर्स लेने और नाक की सर्जरी कराने को कहा था. लेकिन एक्ट्रेस ने ऐसा नहीं किया. 

बॉलीवुड बबल संग बातचीत में एक्ट्रेस बोलीं- मुझे लगता है कि ये प्रेशर एक्टर और एक्ट्रेसेस दोनों पर होता है.

मेरा मानना है कि अगर कोई कंफर्टेबल नहीं है या फिर जैसे वो दिखते हैं उससे वो खुश हैं या फिर अगर वो अपने अंदर कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो उन्हें ये तभी करना चाहिए जब उन्हें इससे खुशी मिलती हो. 

 लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि दुनिया क्या सोचती है आपको उससे फर्क नहीं पड़ना चाहिए.

कुछ लोगों ने मुझसे कहा था कि मुझे लिप फिलर्स लेने चाहिए, क्योंकि मेरे होंठे पतले थे. मुझे लोगों ने नाक की सर्जरी कराने की भी सलाह दी थी. 

हालांकि, सैयामी का कहना है कि वो अपने लुक्स के साथ कंफर्टेबल हैं. एक्ट्रेस बोलीं- मुझे मेरे होंठ ऐसे ही पसंद हैं. मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है. 

मेरे लिप्स युनिक हैं, वरना आजकल हर कई फैक्ट्री में बने प्रोडक्ट की तरह लग रहा है. ऊपरवाले ने आपको अलग तरह से बनाया है और वही आपकी पहचान है. 

इसलिए मुझे लगता है कि हमें ऐसी संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए, जहां इतनी इनसिक्योरिटी न हो.  लोगों को इस आधार पर देखना चाहिए कि क्या उनकी परफॉर्मेंस दिल को छूती है या नहीं? इस आधार पर नहीं कि उनके होंठ मोटे हैं या नहीं. 

सैयामी खेर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो घूमर, माऊली, वाइल्ड डॉग जैसी फिल्मों में दिखाई दे चुकी हैं.