8 Aug 2025
PHOTO: Instagram @rukhsarrehman
एक्ट्रेस रुखसार रहमान टेलीविजन और बॉलीवुड का जाना-माना हैं. वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं.
PHOTO: Instagram @rukhsarrehman
हाल ही में उन्होंने अपनी तलाकशुदा जिंदगी और बेटी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि मैं गर्व शब्द का इस्तेमाल नहीं करूंगी.
PHOTO: Instagram @rukhsarrehman
'इतना जरूर कहूंगी कि मैं बहुत खुश और शुक्रगुजार हूं कि मेरी बेटी आयशा है. वो एक अद्भुत लड़की है. मतलब, बेटी तो वो इतनी अच्छी है कि सबको अपनी बच्ची अच्छी लगती है दिल से.'
PHOTO: Instagram @rukhsarrehman
'वो वाकई कमाल की है, माशाअल्लाह. मुझे नहीं पता अगर वो मेरे साथ नहीं होती तो क्या होता. जब मैं तलाक के दर्द से गुजर रही थी, तो उसने ही मुझे इससे बाहर निकालने में मदद की.'
PHOTO: Instagram @rukhsarrehman
रहमान ने अपने दूसरे पति फारुक कबीर से तलाक पर भी बात की. उन्होंने कहा कि हर बदलाव हमें कुछ सीखाता है.
PHOTO: Instagram @rukhsarrehman
'अच्छे-बुरे अनुभव चलते रहते हैं. कहीं आप थोड़ा समझदार हो जाते हो, कहीं आपको लगता है कि ये अध्याय अब खत्म हो गया. अब भगवान का नाम लेकर आगे बढ़ना चाहिए.'
PHOTO: Instagram @rukhsarrehman
पेरेंट्स की जिद की वजह से रुखसार ने 19 साल की उम्र में शादी कर ली थी, जिससे उन्हें बेटी आयशा हुई. बेटी होने के बाद उन्हें जिंदगी जीने का नया मकसद मिला और वो घर छोड़कर भाग गईं.
PHOTO: Instagram @rukhsarrehman
2010 में उन्होंने फारुख कबीर से शादी करके एक नई लाइफ शुरू की, लेकिन 13 साल बाद उनकी दूसरी शादी भी टूट गई. अब दोनों टूटी शादियों का गम भूलाकर वो बेटी के साथ बिंदास लाइफ जी रही हैं.
PHOTO: Instagram @rukhsarrehman