2 शादियां टूटी-19 की उम्र में बनी मां, पेरेंट्स ने बर्बाद किया करियर, कैसे की शोबिज में वापसी?

21 MAY 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस रुखसार रहमान जाना पहचाना नाम हैं. उन्होंने 83, पीके जैसे मूवीज के अलावा कई डेली शोप में भी काम किया है.

रुखसार रहमान का स्ट्रगल

उन्होंने पर्सनली और प्रोफेशनल लाइफ में काफी कुछ झेला है. बड़े एक्टर्स संग काम करने के बावजूद पेरेंट्स के प्रेशर में उन्हें एक्टिंग छोड़नी पड़ी थी.

ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे संग बातचीत में रुखसार ने बताया 17 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म 'याद रखेगी दुनिया' से एक्टिंग डेब्यू किया था. ऋषि कपूर संग भी एक मूवी की.

लेकिन पेरेंट्स की जिद की वजह से उन्हें इंडस्ट्री छोड़ शादी करनी पड़ी थी. महज 19 साल की उम्र में वो एक बेटी की मां बनीं.

बेटी होने के बाद उन्हें जीने का नया जरिया मिला. वो अच्छी पत्नी बनने की कोशिश करती थीं. लेकिन फिर भी दोनों में दरार पड़ी और शादी टूटी.

एक रात उन्होंने सामान पैक किया और 8 महीने की बेटी संग ससुराल छोड़कर निकल गईं. इस दौरान वो कशमकश में थीं, क्या उन्होंने सही किया?

नई शुरुआत के लिए अपने घर रामपुर गईं. पिता ने बिना सवाल किए बेटी को दिलासा दिया. एक्ट्रेस ने छोटा गारमेंट बुटीक खोला. लेकिन इस काम में वो खुश नहीं थीं.

फिर एक दिन बेटी को पेरेंट्स के पास छोड़कर वो खुद को ढूंढने निकल पड़ीं. 2005 में करीबन 10 साल बाद उन्होंने फिर से एक्टिंग में कदम रखा.

छोटे रोल किए, ऑडिशन दिए, रिजेक्शन झेला. पर हार नहीं मानी. पीके, सरकार, उरी, 83 जैसी फिल्में कीं. उन्हें फारुख कबीर नाम के शख्स से प्यार हुआ.

दोनों ने शादी की. लेकिन 13 साल बाद ये रिश्ता भी टूट गया. बेटी ने इस दुख में मां का साथ दिया. ऐसे कई मौके आए जब रुखसार को लगा उनकी कहानी खत्म हो चुकी है.

लेकिन एक्टिंग के लिए उनके प्यार ने उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने का हौसला दिया. अब वो टीवी-फिल्मों और ओटीटी में पूरी तरह एक्टिव हैं.