18 की उम्र में PhD कैसे हो गई? रीवा अरोड़ा की ड‍िग्री पर उठे सवाल, पीछे पड़े ट्रोल्स

11 MAR 2025

Credit: Instagram

एक्टेस रीवा अरोड़ा अब डॉक्टर बन गई हैं. अब उनका नाम ऑनरेबल डॉक्टर रीवा अरोड़ा हो चुका है. उन्होंने खुद इसकी जानकारी दी. 

कितने साल की हैं रीवा?

रीवा ने डिग्री लेते हुए फोटोज शेयर की और लिखा- इस माइलस्टोन पर पहुंचना किसी सपने के सच होने जैसा है. मैं खुद पर बहुत प्राउड फील कर रही हूं. 

रीवा ने डिजिटल इम्पैक्ट और महिला सशक्तिकरण में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की डिग्री हासिल की है. उन्हें कम उम्र में महिला सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मान दिया गया है. 

रीवा ने फोटोज जैसे ही शेयर की हर कोई उनके पीछे पड़ गया. उनकी उम्र पर छिड़ा पुराना विवाद फिर जिंदा हो गया. 

दरअसल रीवा की उम्र फिलहाल 19 की बताई जाती है. उन्हें न तो कभी किसी स्कूल और न तो कभी किसी कॉलेज में जाते, न ही कभी पढ़ाई का जिक्र करते देखा गया है. 

ऐसे में यूजर्स चकरा गए हैं, ट्रोल्स तो उनके पीछे ही पड़ गए हैं. उनके पोस्ट पर सवालों की भरमार है. सब जानना चाहते हैं कि ये डिग्री उन्हें क्यों दी गई है?

एक यूजर ने लिखा- मैं 23 साल की स्टूडेंट हूं और कन्फ्यूज हूं कि कैसे इन्होंने 19 में ही पीएचडी कर ली और डॉक्टरेट की डिग्री हासिल कर ली. 

वहीं कुछ और ने लिखा- अब ये कौन-सा स्कैम है. मैं तो कह रही हूं ये लड़की 24-25 से कम की नहीं है. उम्र को लेकर बहुत झूठ बोलती है. 18-19 में डिग्री कैसे मिल गई?

कुछ यूजर्स ने पूछा ने कि बिना दसवीं, 12वीं और ग्रैजुएशन के सम्मान में भी कोई डिग्री कैसे मिल सकती है? कोई लॉजिक है इस बात का? 

अब ये डिग्री उन्हें कैसे मिली ये तो रीवा ही जानें, लेकिन यूजर्स के सवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. रीवा की जमकर किरकिरी हो रही है.

बता दें, रीवा की उम्र पर छिड़े विवाद पर एक बार उनकी मां ने कहा था कि उनकी उम्र इंटरनेट पर गलत है, लेकिन वो असल में कितने साल की हैं ये उन्होंने रिवील नहीं किया था.