Source: Instagram 20 Feb 2023

42 साल की एक्ट्रेस ने गर्लफ्रेंड संग की सगाई, 2 महीने पहले सरोगेसी से बनी मां

रेबेल ने फ्लॉन्ट की एंगेजमेंट रिंग

एक्टर और कॉमेडियन रेबेल विलसन ने अपनी गर्लफ्रेंड रमोना Agruma संग सगाई की.

रेबेल ने इंस्टा पर ये गुडन्यूज शेयर कर फैंस को सरप्राइज किया है. एक्ट्रेस ने रोमांटिक फोटो साझा की है.

रेबेल ने अपनी पार्टनर को लिपलॉक करते हुए रोमांटिक फोटो पोस्ट की है. साथ में डायमंड एंगेजमेंट रिंग फ्लॉन्ट की.

डिज्नीलैंड की खूबसूरत लोकेशन पर दोनों ने सगाई की. तस्वीर में दोनों पिंक टी-शर्ट और डेनिम जींस में दिखे.

रेबेल को फैंस और सेलेब्स ढेरों बधाई दे रहे हैं. यूजर्स हार्ट इमोजी पोस्ट करते हुए उनके हमेशा खुश रहने की दुआ मांग रहे हैं.

रेबेल की लाइफ हैप्पी फेज में चल रही है. महज 2 महीने पहले ही वे मां बनी हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

रेबेल ने पिछले साल नवंबर में अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. वे सरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. उनकी बेटी का नाम रॉयस है. 

Video Credit: Instant Bollywood

रेबेल की पार्टनर रमोना athleisure ब्रांड Lemon Ve Limon की फाउंडर है. 

Video Credit: Instant Bollywood

रेबेल ने रमोना संग रिश्ते को कंफर्म करते हुए लिखा था वे डिज्नी प्रिंस ढूंढ़ रही थीं. लेकिन डिज्नी प्रिंसेस की शायद उन्हें जरूरत थी.

Video Credit: Instant Bollywood