एक्ट्रेस की शादी के बीच आई तमन्ना भाटिया? पति की इस हरकत से हुईं नाराज, किया ये काम

4 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस रहीं रंभा अब इंडस्ट्री से दूर अपने परिवार के साथ जिंदगी बिता रही हैं. 8 अप्रैल 2010 ॉ रंभा ने बिजनेसमैन इंद्रकुमार से शादी की थी.

रंभा ने कही ये बात

इंद्रकुमार पथमनाथन कनाडा बेस्ड श्रीलंकन तमिल बिजनेसमैन हैं. शादी के बाद रंभा पति संग कनाडा के टोरोंटो में शिफ्ट हो गई थीं. कपल के तीन बच्चे हैं.

हाल ही में रंभा ने Cineulagam को इंटरव्यू दिया था. इसमें उन्होंने खुलासा किया कि वो अपने पति को सोशल मीडिया पर फॉलो नहीं कर रही हैं. इस कारण काफी फनी है.

रंभा ने कहा, 'मैं अपने पति को सोशल मीडिया पर अभी भी फॉलो नहीं कर रही हूं. मैंने उन्हें कहा था कि आपका फर्स्ट फॉलो मुझे होना चाहिए. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.'

'उन्होंने सबसे पहले तमन्ना (भाटिया) को फॉलो किया. तो मैंने उनसे कहा आप तमन्ना को ही अपने पास रख लो. आपको तमन्ना को फॉलो करना है अच्छी बात है. मैं खुश हूं.'

'उन्होंने कहा रंभा ये क्या है. मैंने कहा नहीं, नहीं. मैं खुश हूं. लेकिन पत्नी के तौर पर मेरी प्राथमिकता होनी चाहिए. मैं किसी के पास नहीं जा सकती और कह सकती कि आप मुझे फॉलो कीजिए. वो वही हैं. वो मुझे फॉलो करते हैं.'

90s के वक्त में रंभा का जलवा बॉलीवूड में अलग ही था. उन्होंने सलमान खान संग 'जुड़वा' और गोविंदा संग 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी फिल्मों में काम किया था.