3 AUG 2025
Photo: Instagram @ashishvidyarthi1, @piloovidyarthi
मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 57 की उम्र में दूसरी शादी करके हर किसी को हैरान कर दिया था. दूसरी पत्नी संग वो खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं.
Photo: Instagram @ashishvidyarthi1
आशीष की दूसरी शादी पर अब एक्टर की एक्स वाइफ राजोशी उर्फ पीलू विद्यार्थी ने रिएक्ट किया है. पीलू ने बताया कि एक्स हसबैंड संग 22 साल का रिश्ता टूटने का उनपर कितना फर्क पड़ा है.
Photo: Instagram @piloovidyarthi
वहीं, तलाक के बाद भी पीलू की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर उनका नाम अभी भी पीलू विद्यार्थी. उन्होंने शादी खत्म होने के बाद भी अपने नाम से एक्स पति का सरनेम नहीं हटाया है.
Photo: Instagram @piloovidyarthi
एक्स हसबैंड की दूसरी शादी के 2 साल बाद भी पति का सरनेम अपने नाम के साथ जोड़ने पर पीलू ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने News18 संग बातचीत में इसकी वजह बताई.
Photo: Instagram @piloovidyarthi
पीलू बोलीं- इंडियन सिस्टम थोड़ा कॉम्प्लिकेटेड है. नाम या सरनेम बदलने से पहले आपको बहुत चीजों के बारे में सोचना पड़ता है.
Photo: Instagram @piloovidyarthi
'आधार कार्ड पर पता बदलने के लिए मैं अभी भी स्ट्रगल कर रही हूं. अगर आप दोबारा शादी कर लें, तो सरनेम आसानी से बदल जाता है.'
Photo: Instagram @piloovidyarthi
पीलू ने आगे कहा कि बिना किसी मजबूत कारण के नाम नहीं बदलना चाहिए. पीलू बोलीं- मुझे नाम बदलने का कोई ठोस कारण अभी तक नहीं मिला है. ना ही अशीष को इससे कोई परेशानी है औ ना ही मुझे.
Photo: Instagram @piloovidyarthi
'सरनेम बदलकर मुझे कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है. मेरा नाम मेरे लिए हमेशा काम करता है.'
Photo: Instagram @piloovidyarthi
आशीष विद्यार्थी संग 22 साल की शादी टूटने पर पीलू को काफी दुख पहुंचा. तलाक पर वो बोलीं- आजकल की ज्यादातर शादियां सिर्फ दिखावे के लिए हैं. मैंने और आशीष ने अपसी सहमति से सेपरेट होने का फैसला लिया था.
Photo: Instagram @piloovidyarthi
'हम दोनों एक दूसरे से काफी अलग हैं. आशीष जो डिजर्व करते हैं उन्हें वो इंसान मिल गया है.'
Photo: Instagram @piloovidyarthi
पीलू ने कहा कि वो अपने एक्स हसबैंड आशीष के लिए अच्छा ही चाहती हैं. पीलू तलाक से मूव ऑन कर चुकी हैं. बता दें कि आशीष और पीलू ने साल 2001 में शादी रचाई थी. सालों बाद 2022 में दोनों का तलाक हो गया था.
Photo: Instagram @piloovidyarthi