16 JUNE 2025
Credit: Instagram
अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया प्लेन हादसे ने हर किसी की जिंदगी में बड़े बदलाव कर दिए हैं. इसका एग्जाम्पल सिंगर-एक्ट्रेस रागेश्वरी लूंबा ने भी दिया.
रागेश्वरी ने बताया कि उनके जानने में दो कपल हैं जिन्होंने इस हादसे के बाद तलाक लेने से इनकार कर दिया. उनका घमंड चूर-चूर हो गया.
रागेश्वरी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर अपनी बात कही. वो बोलीं- क्या आप जानते हैं, उस दिल दहला देने वाले विमान हादसे के बाद लोगों ने अपने परिवारों को कॉल करना शुरू कर दिया?
मैं दो ऐसे कपल को जानती हूं जिन्होंने अपना तलाक वापस ले लिया. परिवारों ने अचानक अपने अहंकार को कम कर दिया, झगड़े सुलझा लिए. ऐसा क्या बदला?
मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि इंसानों को अपनी खुशियों की असली कद्र तब होती है जब कोई विपत्ति आती है, और यही वजह है कि जिंदगी में विपरीत हालात का होना जरूरी है.
रागेश्वरी आगे बोलीं- हमें जिंदगी के उतार देखने पड़ते हैं ताकि हम उसके चढ़ाव की कद्र कर सकें. हमें असफलताओं से गुजरना पड़ता है ताकि सफलता की खुशियों को सही मायनों में समझ सकें.
इस तरह की कोई विपत्ति हमें रुककर सोचने पर मजबूर कर देती है कि असल में क्या मायने रखता है, कि जिंदगी नाजुक है और रिश्ते अनमोल हैं. उम्मीद करती हूं कि अब आप अपने परिवार के साथ वक्त बिताएंगे.
बता दें, एअर इंडिया हादसे में 241 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. प्लेन टेक-ऑफ के कुछ सेकेंड बाद ही एक हॉस्टल पर जा गिरा था.
बात करें रागेश्वरी की तो वो मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, आंखें, जैसी फिल्में कर चुकी हैं. वो 90s में कई हिट पॉप गाने भी गा चुकी हैं.