प्रियंका चोपड़ा इन दिनों स्पेन में हैं, जहां वो अपनी वेब सीरीज 'सिटाडेल' की शूटिंग में बिजी हैं.
इस दौरान प्रियंका ने स्पेन के गहरे समुद्र में गोता लगाया और स्कूबा डाइविंग का लुत्फ उठाया.
प्रियंका ने इन तस्वीरों के शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, कई बार ऐसे दिन आते हैं जब अपने स्ट्रेस को शांत करने का मौका मिलता है.
उन्होंने आगे लिखा है कि इससे बेहतर क्या हो सकता हैं कि पानी के अंदर ईश्वर की बनाई प्रकृति को देखा जाए.
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रियंका स्कूबा डाइविंग को कितना इंजॉय कर रही हैं. उनके आसपास सिटोडेल के दूसरे सदस्य भी देखे जा सकते हैं.
इससे पहले भी प्रियंका ने अपनी कई बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
इस दौरान वह एक तस्वीर में अपनी मां का हाथ थामे नजर आई थीं. वह अपनी मां के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं.
हाल ही में प्रियंका ने निक जोनस संग बीच साइड मस्ती की कई फोटोज शेयर की थीं.
सोशल मीडिया पर प्रियंका अक्सर अपनी बोल़्ड तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं, जिसें फैंस द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है.