By: Sachin Dhar Dubey Pic Credit: Priyanka chopra Instagram 05 November 2021

समंदर के अंदर प्रियंका चोपड़ा ने की मस्ती

प्र‍ियंका चोपड़ा इन दिनों टीवी सीरीज सिटाडेल की शूट‍िंग कर रही हैं. 

शूट‍िंग के बीच उन्होंने अपने लिए वक्त निकालकर स्कूबा डाइव‍िंग कर ली है. 

गहरे नीले समंदर में मछलियों के बीच तैरना वाकई सुकून भरा एहसास दे रहा है. 

प्र‍ियंका चोपड़ा ने स्कूबा डाइव‍िंग करते अपनी तस्वीरें और वीड‍ियोज शेयर किए हैं. 

एक्ट्रेस ने लिखा- 'ऊपरवाले की बनाई लाजवाब अंडरवाटर दुनिया को देखने से बेहतर और क्या तरीका‌.''

प्र‍ियंका ने आगे लिखा- 'मेरे लिए बहुत मान की बात है कि सिटाडेल कैमरा क्रू ने मुझे अपनी पार्टी में आने का मौका दिया.'' 

प्र‍ियंका ने पोस्ट में यह भी बताया कि उनके सबसे छोटे देवर फ्रैंकल‍िन जोनस वहीं उनके साथ हैं. 

प्र‍ियंका के इस पोस्ट पर कजिन पर‍िणीति ने लिखा- 'खुशी हुई कि आप भी इस वाइल्ड साइड को ज्वॉइन कर रही हैं.' 

दिलचस्प बात ये है कि पिछले दिनों पर‍िणीति चोपड़ा ने भी मालदीव में स्कूबा डाइव‍िंग का लुत्फ उठाया था. 

अब इसे प्र‍ियंका का बहन पर‍िणीति से इंस्पायर होना कहें या उसे कॉम्पिटिशन देना, है तो ये मजेदार.

कुछ समय पहले जब पर‍िणीति मालदीव में थीं, तब उन्होंने रेड बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की थी. 

उनकी यह‍ तस्वीर प्र‍ियंका के एक पुराने पोस्ट से मिलती जुलती थी. इसपर प्र‍ियंका ने भी मजे लिए थे. 

दरअसल, प्रियंका ने भी हाल ही में ऐसी ही तस्वीर शेयर की थी. इसमें वह अपने पति निक जोनस संग दिखी थीं. 

परिणीति को हाल ही में सायना नेहवाल की बायोपिक में देखा गया था. इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. 

मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...