18 April
Credit: Instagram
एक्ट्रेस अमृता राव की पहन प्रीतिका ने सीरियल बेइंतहा में हर्षद अरोड़ा संग काम किया था. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री शो में दिखी थी.
लंबे समय पहले ये शो बंद हो चुका है. लेकिन सीरियल से प्रीतिका और हर्षद के रोमांटिक सीन्स आज भी फैनक्लब पर छाए रहते हैं.
ऐसे ही एक यूजर पर प्रीतिका भड़क गई हैं. उन्होंने शख्स को हर्षद संग उनके रोमांटिक सीन्स को पोस्ट ना करने की अपील की. साथ ही एक्टर को वुमनाइजर का टैग दे डाला.
यूजर के साथ प्रीतिका की चैट का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस शख्स को हर्षद संग उनके वीडियो पोस्ट करने पर फटकार लगा रही हैं.
प्रीतिका ने लिखा है- तुम्हें शर्म आनी चाहिए. अपने पेज पर इन वीडियो को पोस्ट करने के लिए. मैंने तुम्हें कई बार कहा है उस आदमी के साथ मेरे वीडियो पोस्ट मत करो जो इंडस्ट्री में मिलने वाली हर महिला के साथ सोता है.
''प्लीज नोट: तुम किसी आत्मा के खिलाफ ऐसा काम कर रहे हो. कर्मा तुम्हारा है. इसका सामना करो.'' प्रीतिका ने बताया कैसे रियलिटी में हर्षद संग उनके 95% नो-टच सीन्स थे.
वो लिखती हैं- शो बेइंतहा में 95% नो-टच में से और हमारे सिर्फ 5% ही ऐसे सीन थे. जिसे तुम मेरी इच्छा के खिलाफ पोस्ट कर रहे हो.
तुम्हें ये सब करने के लिए शर्म आनी चाहिए. मेरे बातों को याद रखो तुम अपने ऊपर बुरे कर्म ले रहे हो. प्रीतिका के आरोप पर हर्षद का रिएक्शन नहीं आया है.
प्रीतिका ने सीरियल बेइंतहा के बाद लव का है इंतजार, लाल इश्क जैसे शोज में काम किया. वहीं हर्षद सीरियल गुम है किसी के प्यार में, ससुराल सिमर का में नजर आए.