एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष फैमिली वैल्यूज और ट्रैडिशन पर काफी यकीन रखती हैं. इसका सबूत उनकी नई पोस्ट से मिलता है.
भीमना अमावस्या के मौके पर एक्ट्रेस ने पति की पूजा अर्चना की. तस्वीर में वो पति के पैर छूती दिख रही हैं.
फोटो में प्रणिता यैलो सूट में खूबसूरत लग रही हैं. उनके पति कुर्सी पर बैठे हैं. एक्ट्रेस पति के चरणों में बैठी हैं.
बगल में पूजा की थाली रखी है. पति के दोनों पैरों पर एक्ट्रेस ने फूल रखे हैं, टीका लगाया है. वो पति के दोनों पैरों को छूती नजर आईं.
प्रणिता ने कैप्शन में लिखा- भीमना अमावस्या के मौके पर आज सुबह मैंने पूजा की. भले ही आपके लिए ये पितृसत्ता का दिखावा हो सकता है. लेकिन ये मेरे लिए काफी मायने रखता है.
''सनातन धर्म में इसका महत्व बताती कई कहानियां मिल जाएंगी. हिंदू रीति-रिवाज पितृसत्तात्मक हैं, ये तर्क देना पूरी तरह से गलत है.''
प्रणिता लिखती हैं- ऐसा इसलिए क्योंकि ये उन कुछ आस्थाओं में से एक है, जहां भगवान की समान रूप से पूजा की जाती है.
पिछले साल भी प्रणिता ने पति के पैर छूते हुए फोटो शेयर की थी. तब वो ट्रोल हुए थीं. एक्ट्रेस ने हेटर्स को जवाब में कहा था कि उनके लिए ये पूजा मायने रखती है.
एक्ट्रेस ने 2021 में बिजनेसमैन नितिन राजू के साथ शादी की थी. कपल की एक बेटी है. बेटी संग प्रणिता अक्सर तस्वीरें शेयर करती हैं.
प्रणिता साउथ फिल्मों का जाना माना चेहरा हैं. वे बॉलीवुड मूवी हंगामा 2, भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया में काम कर चुकी हैं.