प्रियंका पंडित के बाद भोजपुरी सिनेमा की सनी लियोनी कही जाने वाली प्राची सिंह भी कृष्ण भक्ति में लीन नजर आ रही हैं.
प्राची सिंह पिछले कुछ दिनों से मथुरा, वृंदावन में हैं. कृष्ण की नगरी पहुंचकर एक्ट्रेस ने वहां से कई वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं.
तस्वीरों में देखा जा सकता है साड़ी पहने प्राची सिंह ने माथे पर चंदन लगा रखा है, हाथों में माला लिए वो कृष्ण का नाम जपती दिख रही हैं.
कृष्ण नगरी की फोटोज शेयर करते हुए वो लिखती हैं, 'अजीब नशा है, अजीब खुमारी है, हमे कोई रोग नहीं बस, जय श्री राधे कृष्णा, राधे कृष्णा बोलने बीमारी है.'
'जहां बेचैन को चैन मिले, वो घर तेरा वृन्दावन है जहां आत्मा को परमात्मा मिले, वो दर तेरा वृन्दावन है. मेरी रूह तो प्यासी थी, प्यासी है तेरे लिए सावरिया जहां इस रूह को जन्नत मिले, वो स्थान ही मेरा श्री वृन्दावन है.'
वीडियो में प्राची सिंह को मंदिर में डांस में रमा हुआ भी देखा जा सकता है. कान्हा के प्रति प्राची सिंह की मोहब्बत देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ दी है.
यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा, इतना भी वृन्दावन मत जाइए, वरना आपको भी इंडस्ट्री छोड़नी पड़ जाएगी. वहीं दूसरे ने पूछा कि प्राची जी आपने एक्टिंग छोड़ दी क्या?
हालांकि, भगवान कृष्ण से प्राची सिंह की मोहब्बत पुरानी है. वो बचपन से ही कृष्ण भक्त रही हैं. प्राची जहां भी जाती हैं, उनके साथ कृष्ण भगवान की तस्वीर होती है.
अब प्राची ने ग्लैमर वर्ल्ड छोड़ा है या नहीं, ये तो वही बता सकती हैं.