मां कामाख्या का मिला आशीर्वाद, एक्ट्रेस की भर गई गोद, दूसरी बार बनेगी मां

3 APR 2025

Credit: Instagram

एक्ट्रेस पूजा बनर्जी के घर फिर से खुशियों ने दस्तक दी है. वो एक बार फिर मां बनने वाली हैं. 

फिर मां बनने वाली हैं पूजा

हाल ही में उन्होंने ये गुडन्यूज अपने फैंस से शेयर की थी. अब उन्होंने इससे जुड़े एक चमत्कार के बारे में बताया है. 

पूजा ने बताया कि वो ये पता चलने से पहले कि वो मां बनने वाली हैं, कामाख्या देवी मंदिर के दर्शन के लिए गई थीं. 

तब उन्हें इस आनेवाली खुशखबरी का कोई अंदाजा नहीं था. उन्होंने इसका वीडियो पोस्ट कर लिखा कि अब तक उसे नहीं पता था. 

कि वो अपने दूसरे बच्चे की मां बनने वाली है, जब तक कि वो ईस्ट इंडिया के इस मंदिर में दर्शन के लिए नहीं गई थी. 

कैप्शन में पूजा ने लिखा- ये सच है. मैंने पूर्वी भारत के सबसे रहस्यमयी मंदिरों में से एक का दौरा किया. 

मैंने कामाख्या मंदिर का दौरा ठीक उससे पहले किया जब मुझे पता चला कि मैं अपनी दूसरी संतान की उम्मीद कर रही हूं. भगवान का आशीर्वाद!

पूजा ने हाल ही में मैटरनिटी फोटोशूट भी कराया है. पर्पल कलर की इस ड्रेस में बेहद खूबसूरती से उन्होंने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.

बता दें, पूजा ने मार्च 2017 में इंडियन स्विमर संदीप सेजवाल से शादी की थी, इसके 5 साल बाद वो एक बेटी की मां बनी थीं.