थप्पड़ कांड के बाद सांसद पद... अब सद्गुरु से मिलने पहुंचीं कंगना, लिया आशीर्वाद

11 JUNE

Credit: Credit Name

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की नई तस्वीर फैंस का खूब ध्यान खींच रही है. वो सदगुरु की शरण में बैठी हैं. 

सद्गुरु की शरण में कंगना

कंगना ने एक फोटो शेयर की जहां वो सद्गुरु चेयर पर बैठे हैं, और एक्ट्रेस उनके चरणों में बैठीं स्माइल करती दिखीं. 

इससे पहले कंगना आदियोगी भी दर्शन करने पहुंची थीं. नमस्कार करते हुए फोटो शेयर की थी. 

कंगना काफी स्पिरिचुअल हैं. वो अक्सर ही मंदिर दर्शन पर निकल पड़ती हैं. बीत दिनों उनकी जिंदगी में कई चीजें हुई हैं. 

कंगना को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर शॉकिंग इंसीडेंट देखने को मिला. एक्ट्रेस को एक महिला कॉन्सटेबल ने थप्पड़ मार दिया था. 

इस इंसीडेंट पर कंगना के सपोर्ट में कई सेलेब्स आए और कमेंट कर इसकी निंदा की थी. सुरक्षाकर्मी की इस हरकत को गलत बताया था. 

वहीं अच्छी चीज से हुई कि कंगना अब सांसद बन चुकी हैं. एक्ट्रेस ने हिमाचल प्रदेश के मंडी से जीत हासिल की है. 

कंगना ने लोकसभा चुनाव में पहली बार बीजेपी की ओर से कदम रखा और सफलता पूर्वक जीत का परचम लहराया.

हालांकि इस वजह से कंगना को अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट भी टालनी पड़ी.