एक्ट्रेस पायल घोष विवादों के लिए जानी जाती हैं. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने सुसाइड का जिक्र किया था.
हर ओर इसकी चर्चा हुई, तो उन्होंने वो पोस्ट डिलीट कर दिया. वहीं अब एक बार फिर पायल ने सोशल मीडिया पर शॉकिंग पोस्ट शेयर की है.
पायल ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री की बहुत बड़ी फैन हूं, वहां किसी ने मेरा रेप नहीं किया. इस पोस्ट के बाद उन्होंने अनुराग कश्यप पर बड़ा आरोप लगाया.
एक्ट्रेस ने दूसरी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, मैंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 2 नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर के साथ काम किया. उन्होंने मुझे छुआ तक नहीं.
उन्होंने आगे लिखा, मैंने बॉलीवुड में अनुराग कश्यप के साथ काम तक नहीं किया. उन्होंने तीसरी मुलाकात में ही मेरा रेप किया था.
ये पहला मौका नहीं है जब पायल घोष ने फिल्ममेकर को लेकर इतनी बड़ी बात कही है. इससे पहले मीटू मूवमेंट के दौरान भी उन्होंने अनुराग कश्यप को लेकर ये बात कही थी.
एक्ट्रेस ने पुलिस में अनुराग कश्यप के खिलाफ रिपोर्ट भी लिखवाई थी. उन्होंने कहा था, 2013 में अनुराग कश्यप ने वर्सोवा, यारी रोड की एक लोकेशन पर मेरा रेप किया था.
हालांकि, अनुराग कश्यप ने एक्ट्रेस के सभी आरोपों को झूठा बताया और उन्होंने इस मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं दी.
वहीं कुछ दिन पहले पायल ने जब अपनी सुसाइड को लेकर पोस्ट शेयर की थी, तो उसमें उन्होंने लिखा कि मुझे सुशांत सिंह राजपूत समझने की गलती ना करें, मैं मरूंगी, तो सबको फंसा के जाऊंगी.