23 March, 2023 Photos: Instagram

बेसुध हाल में पॉपुलर एक्ट्रेस, बेहोश होकर गिरीं! यूजर्स बोले- बॉयफ्रेंड ने घर से निकाला?

पवित्रा पुनिया को क्या हुआ?

टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को ये क्या हो गया? अगर आप एक्ट्रेस का लेटेस्ट पोस्ट देखेंगे तो यही कहेंगे.

पवित्रा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वे बदहवास हालत नजर आईं. उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं. 

पवित्रा को ऐसी बुरी हालत में देख फैंस परेशान हो गए हैं. एक तस्वीर है, जिसमें पवित्रा दरवाजे के बाहर बेहोश नजर आईं.

हैरान-परेशान पवित्रा को यूं देख फैंस टेंशन में आए गए. लेकिन आपको ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये रियल नहीं बल्कि रील सीन है.

एक्ट्रेस ने शूटिंग के दौरान की ये पुरानी फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों से ध्यान हटें तो कैप्शन पढ़िए, मैटर क्लियर हो जाएगा.

पवित्रा ने लिखा- पास्ट से ब्लास्ट, मैंने कहा उड़ा दो सारों को. इस पोस्ट में कोई ग्लैमर नहीं है. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स के फनी कमेंट्स आ रहे हैं.

एक्टर शार्दुल पंडित ने लिखा- इसीलिए तुम्हें मुझसे मिलने की जरूरत है क्या हालत कर ली. 

यूजर ने लिखा- क्या हुआ भाभी एजाज भाई ने घर से निकाल दिया? पवित्रा ने इसके जवाब में कहा- नहीं भैया.

लोगों ने एक्ट्रेस की ब्यूटी और एक्टिंग स्किल्स की तारीफ की है. पवित्रा कई हिट शोज में दिखी हैं. आजकल वे शो नागमणि में काम कर रही हैं.