11 April, 2023
Photos: Instagram

44 साल की एक्ट्रेस हुई टॉपलेस! दूसरी शादी पर हुआ था हंगामा, 15 साल बड़ा है पति

पवित्रा की फोटो वायरल

साउथ इंडियन एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश की पिछले दिनों दूसरी शादी हुई है. उनके पति जाने माने एक्टर नरेश बाबू हैं.

एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर एक ग्लैमरस फोटो सामने आई है, जिसे देख फैंस के लगातार कमेंट्स आ रहे हैं.

पवित्रा इस फोटो में कंफ्यूज दिख रही हैं. वे टॉपलेस नजर आती हैं. पवित्रा का ग्लैमरस लुक देख फैंस शॉक्ड हो रहे हैं.

यूजर्स उन्हें नेचुरल ब्यूटी बता रहे हैं. पवित्रा की फोटो पर फैंस फायर और हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं.

पवित्रा की इंस्टा पर फोटोज छाई रहती हैं. 44 साल की एक्ट्रेस शादी से पहले नरेश बाबू संग रोमांटिक हुई थी.

कपल ने लिपलॉक वीडियो शेयर करते हुए अपना रिलेशन पब्लिक किया था. साथ ही शादी की अनाउंसमेंट की थी.

पवित्रा और नरेश में 15 साल का डिफरेंस है. नरेश बाबू की उम्र 59 साल है. एक्ट्रेस संग उनकी ये चौथी शादी है.

मालूम हो, नरेश साउथ के पॉपुलर एक्टर महेश बाबू के सौतेले भाई हैं. पवित्रा संग उनकी चौथी शादी की काफी चर्चा हुई थी.

नरेश की पिछली तीनों शादियों से कुल 3 बच्चे हैं. सारी मुश्किलों को पार कर अब नरेश-पवित्रा हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं.