30 Apr 2025
Credit: Instagram
एक्टर राजकुमार राव की पत्नी और एक्ट्रेस पत्रलेखा पर कई बार प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स लेने के आरोप लगे हैं.
हाल ही में पत्रलेखा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर 'Ask Me Anything' सेशन रखा. इस दौरान एक फैन ने उनसे प्लास्टिक सर्जरी कराने, लिप फिलर्स लेने और बोटोक्स लेने पर राय पूछी.
इसपर पत्रलेखा ने जवाब दिया कि अगर इससे किसी इंसान में कॉन्फिडेंट आता है तो फिर कुछ गलत नहीं है.
एक्ट्रेस बोलीं- जिससे आप कॉन्फिडेंट फील करें वैसा करें...कोई जजमेंट नहीं होनी चाहिए.
बता दें कि पत्रलेखा से पहले राजकुमार राव ने ये कुबूला था कि उन्होंने चिन फिलर्स लिए हैं.
बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में राजकुमार राव ने कहा था- करीब 8 साल पहले मैंने चिन पर फिलर्स लिए थे, क्योंकि मैं कॉन्फिडेंट फील करना चाहता था. मेरे डर्मेटोलॉजिस्ट ने मुझे सजेस्ट किया था, तो मैंने वैसा किया.
पत्रलेखा के करियर की बात करें तो वो सिटी लाइट्स, बदनाम गली, लव गेम्स जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. मगर एक्ट्रेस के तौर पर उन्हें खास पहचान नहीं मिली.