52 साल की मशहूर एक्ट्रेस, मॉडल और होस्ट पद्मा लक्ष्मी को कुछ लोगों ने फैट शेम किया, जिसके बाद एक्ट्रेस भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने हेटर्स को जवाब दिया है.
हेटर्स को एक्ट्रेस ने दिया जवाब
दरअसल, एक्ट्रेस को हाल ही में एनुअल स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट मैगजीन में फीचर किया गया था.
एक्ट्रेस ने अपने शूट से कुछ BTS फोटोज और वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए थे.
बिकिनी में पद्मा लक्ष्मी के फोटोज और लुक्स को उनके फैंस ने काफी प्यार दिया. लेकिन कई लोगों ने उनकी तस्वीरों पर भद्दे कमेंट्स करके उन्हें बॉडीशेम करना शुरू कर दिया.
एक यूजर ने उन्हें फैट शेम करते हुए कहा कि उन्हें अपने मोटे बाजू को पतला करने के लिए वेट लिफ्टिंग करनी चाहिए.
एक्ट्रेस ने कहा- किसी ने इंस्टाग्राम पर मुझे कहा कि मेरे बाजू काफी मोटे हैं और मुझे वेट लिफ्टिंग करने की जरूरत है.
पद्मा लक्ष्मी से जब पूछा गया कि क्या वो हेटर्स को कुछ कहना चहती हैं तो उन्होंने वीडियो में मिडिल फिंगर दिखाते हुए हेटर्स पर सिर्फ स्माइल पास की.
एक्ट्रेस ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा- ये मैं हूं. आप अगर मुझे दुनिया की पूरी दौलत भी देंगे तब भी मैं अपने 20s में वापस नहीं जाऊंगी.
पद्मा लक्ष्मी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था- मैं यंग लड़कियों से यही कहना चाहती हूं कि बूढ़ी होने से डरो नहीं. वक्त की परवाह मत बनो.