11 JUNE 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस पायल घोष ने मुंबई के मशहूर लोखंडवाला इलाके में अपने लिए एक आलीशान घर खरीदा है. इस घर की कीमत करीब 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
उन्होंने मुंबई की एक सिंधी फैमिली से ये शानदार फ्लैट खरीदा है. बॉलीवुड बबल से एक्सक्लूसिव बातचीत में पायल ने अपनी खुशी जाहिर की और बताया कि उन्हें इसके लिए कितनी मुश्किलें झेलनी पड़ी.
पायल बोलीं कि मैं इस दिन को लेकर जो महसूस कर रही हूं, उसे शब्दों में बयां नहीं कर सकती. मैं सालों से मुंबई में रह रही हूं और अब जाकर अपना खुद का घर होना मेरे लिए बहुत खास है.
दुख की बात ये है कि मेरी कहानी भी उन दुखद किस्सों में से एक है, जहां पैसे होने के बावजूद घर नहीं मिल पाया. यकीन करना मुश्किल है लेकिन इस शहर में अपना घर ढूंढने में मुझे पूरे 6 साल लग गए.
मुंबई जितनी चकाचौंध और ग्लैमर के लिए जानी जाती है, उतनी ही अंधेरी सच्चाइयों को भी अपने अंदर छुपाए हुए है, जिनके बारे में कोई बात नहीं करता. लोग आपको जज करना बंद नहीं करते.
पायल आगे बोलीं- सिर्फ इसलिए कि मैं एक्ट्रेस हूं, लोगों ने मेरे बारे में धारणा बना ली थी और मैंने खुद ऐसे हालातों का सामना किया है जहां सोसायटीज ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को रहने देने से मना कर दिया.
ये परेशानी मैंने सिर्फ किरायेदार के रूप में नहीं, बल्कि एक खरीदार के रूप में भी झेली है. एक स्वतंत्र महिला जो अपनी कमाई से अपना घर खरीदना चाहती है, उसे सिर्फ इस वजह से बार-बार ठुकरा दिया गया क्योंकि वो फिल्म इंडस्ट्री से है.
लोग इंडस्ट्री की महिलाओं के बारे में गलत धारणाएं बना लेते हैं और उन्हें नीचा दिखाने का बहाना ढूंढते हैं. कोई भी मेरे प्रोफेशन को देखकर मुझ पर भरोसा नहीं करना चाहता था, और ये बहुत ही दुखद है.
कई बार मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे मैंने कोई अपराध किया हो और समाज में मेरी कोई जगह नहीं है. लेकिन आखिरकार, किसी ने मेरी प्रोफेशन को नजरअंदाज कर मुझसे डील की.
पायल ने कहा कि और वो मेरे लिए जिंदगी बदल देने वाला पल बन गया. ये मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है और मैं भगवान, अपने फैन्स और शुभचिंतकों का दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिनकी दुआओं से आज ये दिन देखने को मिला.