14 March 2023 PC: Instagram

30 साल की एक्ट्रेस का बदला बॉडी शेप! कराई हिप सर्जरी? लिप फिलर्स लेने पर हो चुकी हैं ट्रोल

सर्जरी को लेकर चर्चा में एक्ट्रेस

एक्ट्रेस और मॉडल अर्शी खान इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं. इस बार वजह कोई कंट्रोवर्सी नहीं, बल्कि सर्जरी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

दरअसल, अर्शी को हाल ही में होली पार्टी में स्पॉट किया गया. वहां कई लोगों को अर्शी की बॉडी का शेप काफी अलग लगा.

तब से ऐसी चर्चा हैं कि अर्शी ने हिप सर्जरी कराई है. अब ईटाइम्स को एक्ट्रेस के करीबी सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है.

सूत्र ने बताया- अर्शी ने दुबई में सर्जरी कराई है. कुछ समय पहले वो दुबई गई थीं, वहीं उन्होंने सर्जरी कराई. 

'अर्शी ने अपनी सर्जरी को लेकर चुप्पी साधी हुई है. हालांकि, उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को इस बारे में बताया है. '

अर्शी इससे पहले भी सर्जरी करा चुकी हैं. उन्होंने लिप फिलर्स कराया था. तब उन्होंने कहा था- अच्छा दिखने के लिए सर्जरी कराना लोगों की पर्सनल चॉइस है. 

'लेकिन आज भी कई लोगों को लगता है कि सर्जरी कराना एक क्राइम है और लोग इसका मजाक उड़ाते हैं.'

'समाज में 50% लोग सर्जरी कराते हैं और इसमें कोई बुराई नहीं है. मैंने लिप फिलर्स कराए थे और मैं इसे एन्जॉय कर रही हूं. '