31 December 2021

नुसरत ने यश से क्यों कहा-  मैं तुम्हारे साथ भागी थी

Pic credit: nusratchirps


बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं.

Pic credit: nusratchirps

नुसरत पहली बार यश दासगुप्ता संग अपने अफेयर पर खुल कर बोलती दिखाई दीं.

Pic credit: nusratchirps

रेडियो शो  'इश्क विद नुसरत' में इस बार नुसरत के गेस्ट बने उनके लव ऑफ लाइफ यश दासगुप्ता. 

video credit: nusratchirps

शो में नुसरत और यश ने अपने दिल की बात कही. इसके अलावा अपने प्यार और रिश्ते का इजहार किया.

Pic credit: nusratchirps

शो के दौरान यश ने नुसरत से बातों ही बातों में पूछा कि ये सब कैसा हुआ.

Pic credit: nusratchirps

यश के इस सवाल का बिना हिचके नुसरत जहां ने जवाब दिया- मैं तुम्हारे साथ भागी थी. 

Pic credit: nusratchirps

यश ने दोबारा पूछा- तुम भागी थी? क्या हम दोनों एक दूसरे का हाथ थामे सड़कों पर नहीं भागे थे? 

Pic credit: nusratchirps

फिर जवाब देते हुए नुसरत ने कहा-नहीं नहीं. मैं बस तुम्हारे साथ भागी थी. एक शब्द में कहूं तो मैं तुम्हारे साथ भागी थी. 

Pic credit: nusratchirps

निखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत जहां अब यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं.

Pic credit: nusratchirps

 नुसरत और यश का एक बच्चा भी है. फिलहाल, दोनों पैरेंटहुड को बेहद एंजॉय कर रहे हैं.

Pic credit: nusratchirps
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More