बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में रहती हैं.
नुसरत पहली बार यश दासगुप्ता संग अपने अफेयर पर खुल कर बोलती दिखाई दीं.
Pic credit: nusratchirpsरेडियो शो 'इश्क विद नुसरत' में इस बार नुसरत के गेस्ट बने उनके लव ऑफ लाइफ यश दासगुप्ता.
video credit: nusratchirpsशो में नुसरत और यश ने अपने दिल की बात कही. इसके अलावा अपने प्यार और रिश्ते का इजहार किया.
Pic credit: nusratchirpsशो के दौरान यश ने नुसरत से बातों ही बातों में पूछा कि ये सब कैसा हुआ.
Pic credit: nusratchirpsयश के इस सवाल का बिना हिचके नुसरत जहां ने जवाब दिया- मैं तुम्हारे साथ भागी थी.
Pic credit: nusratchirpsयश ने दोबारा पूछा- तुम भागी थी? क्या हम दोनों एक दूसरे का हाथ थामे सड़कों पर नहीं भागे थे?
Pic credit: nusratchirpsफिर जवाब देते हुए नुसरत ने कहा-नहीं नहीं. मैं बस तुम्हारे साथ भागी थी. एक शब्द में कहूं तो मैं तुम्हारे साथ भागी थी.
Pic credit: nusratchirpsनिखिल जैन से अलग होने के बाद नुसरत जहां अब यश दासगुप्ता के साथ रिलेशनशिप में हैं.
Pic credit: nusratchirps नुसरत और यश का एक बच्चा भी है. फिलहाल, दोनों पैरेंटहुड को बेहद एंजॉय कर रहे हैं.