नोरा की अजब-गजब जींस देख बेहाल ट्रोल्स, बोले- ये तो उल्टी और फटी दोनों है

19 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस नोरा फतेही अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. 

नोरा का वायरल लुक

नोरा की लेटेस्ट फोटोज काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें वो वैनिटी वैन से उतरते हुए दिखाई दे रही हैं. इस दौरान उनके पहने हुए आउटफिट की बहुत चर्चा हो रही है.

नोरा के लुक की बात करें तो, उन्होंने शिमरी क्रॉप टॉप के साथ फर कोट और स्लिट जींस पहनी हुई है, साथ में मैचिंग हील्स पहनी है. 

नोरा ने अपने इस लुक को सिल्वर ज्वैलरी और हैवी मेकअप से पूरा किया है. इसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

लेकिन नोरा को उनके इस लुक के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है. यूजर्स कह रहे हैं कि "नोरा क्या तुमने उल्टी और फटी जींस पहन ली है," तो वहीं कोई कह रहा है, "अब तो नोरा भी उर्फी जावेद बन गई हैं."

वहीं नोरा के फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है और वो उनकी सुंदरता और ड्रेसिंग सेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

नोरा बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में से एक हैं और वो अपने फैशन सेंस से ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए जानी जाती हैं. 

नोरा कैनेडियन एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने फिल्म 'Roar: Tigers of the sundarbans' से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो, नोरा को आखिरी बार फिल्म 'थैंक गॉड' में देखा गया था. इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म '100%' और 'Madagaon Express' में नजर आएंगी.