डिप्रेशन-निगेटिविटी से तंग आईं नोरा, बोलीं- जिंदगी छोटी है, डील करना सीख लिया

23 Mar 2024

फोटो- नोरा फतेही

एक्ट्रेस नोरा फतेही ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री की अपनी जर्नी को लेकर बात की. बताया कि किस तरह उन्होंने ट्रोलिंग का सामना किया. 

डिप्रेशन से बाहर आईं नोरा

नोरा ने कहा- मैं हमेशा खुद को बेहतर करने पर काम करती हूं. एक साथ कई प्रोजेक्ट्स पर काम करती हूं, जिससे की मुझे प्रेशर झेलना आ सके.

इंडियन एक्स्प्रेस संग बातचीत में नोरा ने कहा- मेरा काम है लोगों को समय-समय पर खुद को प्रूव करके दिखाना. मुझे मल्टी टास्किंग करनी होगी. 

"मैं खुद पर काम करती हूं. कोई भी एक्टर या आर्टिस्ट परफेक्ट नहीं होता है. मैं भी नहीं हूं, लेकिन हां, रोज खुद को बेहतर करने की कोशिश जरूर करती हूं."

"जब भी मुझे डिप्रेशन होता है, निगेटिविटी आती है या फिर मैं टॉक्सिक लोगों से मिलती हूं तो डांस करती हूं, गाना गाती हूं और खुद को काम के लिए पुश करती हूं."

"हर एक्टर को इस तरह के लाइफ फेज से गुजरना पड़ता है. मैं भी गुजरी हूं. जिंदगी बहुत छोटी है. इसमें चीजों को डील करना होगा."

"मैं खुद को लेकर बस पॉजिटिव महसूस करती हूं. मैं इंडस्ट्री के किसी भी शख्स को इजाजत नहीं देती कि वो मुझे तोड़ सके. मैंने स्किन को मोटा किया है, वरना सोशल मीडिया तो मुझे कब का मार चुका होता."